A
Hindi News एजुकेशन बांग्लादेश में 3 अक्टूबर तक स्कूल बंद

बांग्लादेश में 3 अक्टूबर तक स्कूल बंद

बांग्लादेश सरकार ने देश में बढ़ रहे कोरोनावायरस मामलों में वृद्धी के मद्देनजर 3 अक्टूबर तक स्कूलों और अन्य शैक्षणिक संस्थानों को बंद कर दिया है। बीडी न्यूज के रिपोर्ट अनुसार, सरकार ने पहले कहा था कि शैक्षणिक संस्थानों को 30 सितंबर तक बंद किया जाएगा,

<p>School closed in Bangladesh till 3 October</p>- India TV Hindi Image Source : GOOGLE School closed in Bangladesh till 3 October

ढाका। बांग्लादेश सरकार ने देश में बढ़ रहे कोरोनावायरस मामलों में वृद्धी के मद्देनजर 3 अक्टूबर तक स्कूलों और अन्य शैक्षणिक संस्थानों को बंद कर दिया है। बीडी न्यूज के रिपोर्ट अनुसार, सरकार ने पहले कहा था कि शैक्षणिक संस्थानों को 30 सितंबर तक बंद किया जाएगा, लेकिन बाद में इस मामले पर एक संशोधित बयान जारी किया, जिसमें कहा गया है कि इसे 3 अक्टूबर तक बंद किया जाएगा। शिक्षा मंत्रालय ने कहा, "कौमी मदरसों को छोड़कर सभी शैक्षणिक संस्थानों में चल रही छुट्टी को 3 अक्टूबर तक बढ़ा दिया गया है।"

सरकार ने घातक कोरोनावायरस के प्रसार के मद्देनजर 17 मार्च को देश के सभी स्कूलों और अन्य शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने के आदेश दिए थे।इस महामारी के कारण 1 अप्रैल से होने वाले परीक्षाओं को भी स्थगित कर दिया गया था, जिसके चलते सरकार ने स्वास्थ्य संकट के कारण इस वर्ष प्राथमिक शिक्षा और समकक्ष परीक्षाओं को भी स्थगित कर दिया है। शनिवार तक, बांग्लादेश में कोरोनोवायरस मामलों की संख्या 306,794 पहुंच गई है, जबकि इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,174 हो गई है।

Latest Education News