A
Hindi News एजुकेशन पहली नवंबर से इस राज्य में खुलने जा रहे हैं स्कूल, जानिए डिटेल

पहली नवंबर से इस राज्य में खुलने जा रहे हैं स्कूल, जानिए डिटेल

COVID-19 महामारी के कारण लंबे समय तक स्कूल बंद रहने के बाद अब असम में 1 नवंबर से स्कूल फिर से खुलेंगे। असम के मंत्री एचबी सरमा ने इसकी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि हॉस्टल 1 दिसंबर से फिर से खुल जाएगा,

<p>Schools are going to open in this state from November 1,...- India TV Hindi Image Source : PTI Schools are going to open in this state from November 1, know details

नई दिल्ली। COVID-19 महामारी के कारण लंबे समय तक स्कूल बंद रहने के बाद अब असम में 1 नवंबर से  स्कूल फिर से खुलेंगे। असम के मंत्री एचबी सरमा ने इसकी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि हॉस्टल 1 दिसंबर से फिर से खुल जाएगा, 1 नवंबर से स्कूल। हमने यह सुनिश्चित करने के लिए एक तरह से खंडों और दिनों को विभाजित किया है ताकि संस्था भीड़भाड़ न हो। दो धाराएँ होंगी - 8.30 am-12.30 pm और 1.30-4.30 pm। छात्र सप्ताह में केवल तीन दिन आ सकते हैं।

भारत सरकार ने स्‍कूल खोलने की परमिशन दे दी है। अभी अटेंडेंस को लेकर कोई हायतौबा नहीं मचेगी। स्‍कूल आने वाले स्‍टूडेंट्स को पैरेंट्स की रिटेन परमिशन के साथ आना होगा। सरकार चाहती है कि ऑनलाइन मोड से पढ़ाई को प्राथमिकता दी जाए। यह भी कहा गया है कि अगर स्‍टूडेंट्स ऑनलाइन पढ़ना चाहते हों तो स्‍कूल को इसकी अनुमति देनी होगी। केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय की ओर से स्‍टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (SOP) जारी किए गए हैं। इसके बाद राज्‍य सरकारें अपना SOP जारी करेंगी।

Latest Education News