A
Hindi News एजुकेशन इस राज्य में कक्षा 9 और 11 के लिए 8 फरवरी से खुलेंगे स्कूल, जानिए क्या होंगे नियम...

इस राज्य में कक्षा 9 और 11 के लिए 8 फरवरी से खुलेंगे स्कूल, जानिए क्या होंगे नियम...

कोरोनावायरस महामारी के चलते देश भर के स्कूल मार्च के मध्य से बंद कर दिए गए थे, जबकि कई राज्यों ने कक्षा 9वीं से 12वीं के छात्रों के लिए कक्षाओं के लिए अपने स्कूलों को फिर से खोल दिया है।

<p>Schools for classes 9 and 11 will open in this state...- India TV Hindi Image Source : GOOGLE Schools for classes 9 and 11 will open in this state from February 8, know what will be the rules…

भुवनेश्वर। कोरोनावायरस महामारी के चलते देश भर के स्कूल मार्च के मध्य से बंद कर दिए गए थे, जबकि कई राज्यों ने कक्षा 9वीं से 12वीं के छात्रों के लिए कक्षाओं के लिए अपने स्कूलों को फिर से खोल दिया है। वहीं फरवरी में हायर एजुकेशन छात्रों के लिए फिर से स्कूल खोले जाएंगे। ओडिशा सरकार ने सोमवार को कहा कि कोविड-19 के नियमों का कड़ाई से पालन करते हुए कक्षा नौ और 11 के छात्रों को आठ फरवरी से स्कूल जाने की अनुमति दी जाएगी।

इससे एक महीने पहले कक्षा दस और 12 के छात्रों के लिए स्कूल दोबारा खोले गए थे। स्कूल एवं शिक्षा विभाग की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया कि आठ फरवरी से 30 अप्रैल तक कक्षा नौ और 11 के छात्रों के लिए सुबह साढ़े आठ बजे से साढ़े दस बजे तक सप्ताह में छह दिन कक्षाएं आयोजित की जाएंगी।

अधिसूचना में कहा गया कि इन दो घंटों में तीन पीरियड पढ़ाई होगी। स्कूल एवं शिक्षा मंत्री एस आर दास ने कहा कि एक महीने पहले कक्षा 10 और 12 के लिए स्कूल फिर से खोले जाने के अनुभव के आधार पर कक्षा नौ और 11 के छात्रों के लिए स्कूल खोलने का निर्णय लिया गया।

Latest Education News