A
Hindi News एजुकेशन एसओल अंतिम वर्ष के छात्रों ने कहा अध्यन सामग्री मुहैया कराए डीयू

एसओल अंतिम वर्ष के छात्रों ने कहा अध्यन सामग्री मुहैया कराए डीयू

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रों ने विश्वविद्यालय से मांग की है कि अंतिम वर्ष के सभी छात्रों को अध्ययन सामग्री मुहैया कराई जाए। छात्रों के मुताबिक अध्ययन सामग्री के अभाव में वे परीक्षाओं की तैयारी सही तरीके से नहीं कर पा रहे हैं।

<p>एसओल अंतिम वर्ष के...- India TV Hindi Image Source : FILE एसओल अंतिम वर्ष के छात्रों ने कहा अध्यन सामग्री मुहैया कराए डीयू

नई दिल्ली| दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रों ने विश्वविद्यालय से मांग की है कि अंतिम वर्ष के सभी छात्रों को अध्ययन सामग्री मुहैया कराई जाए। छात्रों के मुताबिक अध्ययन सामग्री के अभाव में वे परीक्षाओं की तैयारी सही तरीके से नहीं कर पा रहे हैं।

दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र संगठन सीवाईएसएस के अध्यक्ष चंद्रमणि देव ने बताया छात्रों के पास पुस्तकों का अभाव है। ऐसे में बिना पुस्तकों और अध्ययन सामग्री के परीक्षा देने में छात्र असमर्थ हैं। इसलिए एसओल दिल्ली विश्वविद्यालय सभी अंतिम वर्ष के छात्रों को अध्यन सामग्री मुहैया कराए।

चंद्रमणि ने कहा कि एक तरफ देश कोरोना महामारी से जंग लड़ रहा है। हजारों छात्रों ओर शिक्षकों ने अपने परिवारजनों को खोया है, परंतु एसओल दिल्ली विश्वविद्यालय अंतिम वर्ष के छात्रों की परीक्षा की तैयारी कर रहा है।

सीवाईएसएस दिल्ली के प्रदेश प्रभारी सुमित यादव के अध्यक्षता में हुई ऑनलाइन बैठक में अंतिम वर्ष के छात्र शामिल हुए। इसमें सभी ने बिना पुस्तकें और अध्यन सामग्री के आगामी परीक्षा होने पर चिंता जताई। उन्होंने एसओएल के अंतिम वर्ष के छात्रों की समस्या को सुना और उनकी मदद करने का आश्वासन भी दिया।

इस संदर्भ में चंद्रमणि देव ने एसओएल दिल्ली विश्वविद्यालय के चेयरमैन डॉक्टर बलराम पाणी को पत्र लिख कर अपनी चिंता जताई है। उनसे मांग की गई है कि सभी छात्रों को विश्वविद्यालय के द्वारा अध्यन सामग्री और पुस्तकें जल्द से जल्द मुहैया कराई जाएं , जिससे छात्रो को आगामी परीक्षा में परेशानी का सामना न करना पड़े।

Latest Education News