A
Hindi News एजुकेशन इस राज्य में PGT टीचर्स भर्ती के लिए शुरू हुए आवेदन, 1000 से ज्यादा है वैकेंसी; ये रहा डायरेक्ट लिंक

इस राज्य में PGT टीचर्स भर्ती के लिए शुरू हुए आवेदन, 1000 से ज्यादा है वैकेंसी; ये रहा डायरेक्ट लिंक

टीचिंग लाइन में सरकारी नौकरी की खोज कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक शानदार खबर है। ओडिशा में पोस्ट ग्रेजुएट टीचर्स (पीजीटी) के पदों पर निकली भर्ती के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू कर दिया गया है।

सांकेतिक फोटो- India TV Hindi Image Source : FILE सांकेतिक फोटो

टीचिंग लाइन में सरकारी नौकरी की खोज कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक शानदार खबर है। राज्य चयन बोर्ड, ओडिशा ने 1061 पोस्ट ग्रेजुएट टीचर्स (पीजीटी) पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 18 मार्च से शुरू कर दी है। एप्लीकेशन प्रोसेस आधिकारिक वेबासइट पर शुरू किया गया है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssbodish.ac.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। नोटफिकेशन से मिले विवरण के अनुसार इन पदों के आवेदन प्रक्रिया 18 अप्रैल को समाप्त होगी, इच्छुक उम्मीदवार इस तारीख तक अप्लाई कर दें। 

एसएसबी ओडिशा भर्ती 2024 रिक्ति विवरण

इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए 1061 पोस्ट ग्रेजुएट टीचर पदों को भरने के लिए चलाया जा रहा है।

एसएसबी ओडिशा भर्ती 2024 आयु सीमा

इस भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवार की मिनिमम आयु 21 वर्ष और मेक्सिमम आयु 38 वर्ष होनी चाहिए।

एसएसबी ओडिशा भर्ती 2024 चयन प्रक्रिया

इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और करियर मूल्यांकन पर आधारित होगा।

एसएसबी ओडिशा भर्ती 2024 आवेदन शुल्क

इस भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले अनारक्षित / एसईबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये है, जबकि अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति और पीडब्ल्यूडी श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपये है।

एसएसबी ओडिशा भर्ती 2024: जानिए कैसे करें आवेदन

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssbodisha.ac.in पर जाएं। 
  • इसके बाद होमपेज पर अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें। 
  • इसके बाद, "ओडिशा के गैर-सरकारी सहायता प्राप्त उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में स्नातकोत्तर शिक्षकों (पीजीटी) के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन" पर क्लिक करें।
  • फिर स्क्रीन पर एक नया पेज प्रदर्शित होगा।
  • इसके बाद रजिस्टर करें और आवेदन के साथ आगे बढ़ें। 
  • इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म को सबमिट करें। 
  • आखिरी में फॉर्म का प्रिंटआउट ले लें। 

ये रहा डायरेक्ट लिंक- apps.ssbodisha.ac.in/pgt52024/

ये भी पढ़ें- आखिर कितने पढ़े लिखे हैं एल्विश यादव?

कितनी बार दे सकते हैं NEET का एग्जाम?
 

 

 

Latest Education News