A
Hindi News एजुकेशन सरकारी स्कूलों की प्रयोगशालाओं में पड़े ऑक्सीजन सिलेण्डर लोगों को उपलब्ध कराने के आदेश

सरकारी स्कूलों की प्रयोगशालाओं में पड़े ऑक्सीजन सिलेण्डर लोगों को उपलब्ध कराने के आदेश

राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर के संकट में जरूरतमंद लोगों को राहत पहुंचाने के लिए प्रदेश में 332 राजकीय विद्यालयों में संचालित व्यावसायिक शिक्षा की हेल्थ केयर ट्रेड की प्रयोगशालाओं में स्थापित ऑक्सीजन गैस सिलेंडर को प्रशासन को उपलब्ध कराए जाने के आदेश जारी किए गए हैं।

<p>There are orders to make oxygen cylinders available in...- India TV Hindi Image Source : FILE There are orders to make oxygen cylinders available in the laboratories of government schools

राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर के संकट में जरूरतमंद लोगों को राहत पहुंचाने के लिए प्रदेश में 332 राजकीय विद्यालयों में संचालित व्यावसायिक शिक्षा की हेल्थ केयर ट्रेड की प्रयोगशालाओं में स्थापित ऑक्सीजन गैस सिलेंडर को प्रशासन को उपलब्ध कराए जाने के आदेश जारी किए गए हैं।

शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने बताया कि इन सिलेंडरों को उपलब्ध कराए जाने के आदेश जारी करवाए गए ताकि प्रशासन इनको आवश्यकतानुसार अधिग्रहण कर काम में ले सके। राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर के आयुक्त एवं राज्य परियोजना निदेशक डॉ भंवर लाल ने इस संबंध में पदेन जिला परियोजना समन्वयक एवं जिलों मे मुख्य शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी कर दिया।

Latest Education News