A
Hindi News एजुकेशन UGC NET Admit Card 2020: एनटीए ने जारी किए नेट के एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड

UGC NET Admit Card 2020: एनटीए ने जारी किए नेट के एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड

यूजीसी नेट परीक्षा 2020 के लिए एडमिट कार्ड (UGC NET Admit Card 2020) जारी कर दिए गए हैं। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ( एनटीए-National Testing Agency, NTA) ने 24 और 25 सितंबर को आयोजित होने वाली इस प्रवेश परीक्षा

<p>ugc net admit card released, download here</p>- India TV Hindi Image Source : GOOGLE ugc net admit card released, download here

नई दिल्ली: यूजीसी नेट परीक्षा 2020 के लिए एडमिट कार्ड (UGC NET Admit Card 2020) जारी कर दिए गए हैं। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ( एनटीए-National Testing Agency, NTA) ने 24 और 25 सितंबर को आयोजित होने वाली इस प्रवेश परीक्षा के लिए अपनी ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जो परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

ऐसे डाउनलोड करें यूजीसी नेट एडमिट कार्ड

1. एनटीए की आधिकारिक साइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं।
2. होम पेज पर उपलब्ध यूजीसी नेट एडमिट कार्ड 2020 लिंक पर क्लिक करें।
3. अब एक नया पेज खुल जाएगा, जहां उम्मीदवार लॉगिन क्रिडेंशियल (Login Credential) दर्ज कर सकते हैं।
4. इसके बाद सबमिट पर क्लिक करें. आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
5. एडमिट कार्ड चेक कर डाउनलोड करें. भविष्य की आवश्यकता के लिए उसकी हार्ड कॉपी निकाल लें।

यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) में आयोजित की जाएगी जिसमें दो पेपर होंगे। दोनों प्रश्नपत्रों में वस्तुनिष्ठ प्रकार, बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे. पेपरों के बीच कोई गैप नहीं होगा. यह तीन घंटे की परीक्षा होगी जिसमें छात्रों से 200 प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा के पहले भाग में 100 अंकों के लिए 50 प्रश्न होंगे और दूसरे में 200 अंकों के 100 प्रश्न होंगे. अभ्यर्थियों को टेस्ट को पास करने के लिए न्यूनतम 40 प्रतिशत अंक, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 35 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे. योग्य उम्मीदवारों में से केवल शीर्ष 6 प्रतिशत को उत्तीर्ण घोषित किया जाएगा। परीक्षा को पास करने वाले सहायक प्रोफेसर या जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) के पद के लिए योग्य हैं।

Latest Education News