A
Hindi News एजुकेशन UGC NET June 2024 के लिए शुरू आवेदन, यहां डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई

UGC NET June 2024 के लिए शुरू आवेदन, यहां डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई

UGC NET June 2024: यूजीसी नेट के लिए आवेदन शुरू होने का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक खबर है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से यूजीसी नेट जून 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

UGC NET 2024 के लिए आवेदन शुरू - India TV Hindi Image Source : FILE UGC NET 2024 के लिए आवेदन शुरू

UGC NET June 2024: यूजीसी नेट के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार इधर ध्यान दें। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA ने UGC NET June 2024 के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस को शुरू कर दिया है। एप्लीकेशन प्रोसेस को आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर शुरु किया गया है। जो उम्मीदवार UGC NET June 2024 के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे सभी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। 

शेड्यूल के अनुसार UGC NET June 2024 के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने की आखिरी तिथि 10 मई 2024 है। इच्छुक उम्मीदवार इस तारीख तक अप्लाई कर दे। 

कितना है आवेदन शुल्क 

UGC NET June 2024 के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क देना होगा। सामान्य उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1150 रुपये। सामान्य-आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस), अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी-एनसीएल) के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये है। जबकि अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और ट्रांसजेंडर के लिए यह 325 रुपये है।

कैसे करें अप्लाई 

उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके अप्लाई कर सकते हैं।

  • सबसे पहले उम्मीदवार यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं
  • इसके बाद “यूजीसी नेट जून 2024 के लिए आवेदन” पर क्लिक करें
  • इसके बाद यूजीसी नेट पंजीकरण या लॉगिन के लिए एक नया टैब दिखाई देगा
  • इसके बाद अपनी बुनियादी जानकारी प्रदान करके नेट पंजीकरण पूरा करें।
  • इसके बाद, यूजीसी नेट आवेदन पत्र 2024 भरें
  • इसके बाद प्रारूप और आकार के अनुसार आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  • इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें
  • फिर भविष्य के संदर्भ के लिए यूजीसी नेट आवेदन शुल्क रसीद सहेजें
  • इसके बाद भविष्य के संदर्भ के लिए यूजीसी नेट 2024 आवेदन पत्र का पुष्टिकरण पृष्ठ डाउनलोड करें।

ये रहा डायरेक्ट लिंक- ugcnet.ntaonline.in/

करेक्शन विंडो 

UGC NET June 2024 के आवेदन में सुधार के लिए एप्लीकेशन करेक्शन विंडो को 13 मई से लेकर 15 मई 2024 तक खोला जाएगा। इस बीच जिन उम्मीदवारों को अपने आवेदन में बदलाव करना हो वे सभी करेक्शन विंडो के जरिए ऐसा कर सकेंगे। 

यदि किसी उम्मीदवार को यूजीसी नेट जून 2024 के लिए आवेदन करने में कठिनाई होती है, तो वे अधिसूचना में दिए गए हेल्पलाइन नंबर  011 - 40759000/011 - 69227700 पर संपर्क कर सकता है या ईमेल आईडी ugcnet@nta.ac.in पर ई-मेल कर सकते हैं। अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।

ये भी पढें- CUET UG 2024 परीक्षा की डेटशीट जारी, कब से शुरू हो रहे एग्जाम; यहां जानें पूरा शेड्यूल
 

 

Latest Education News