A
Hindi News एजुकेशन पश्चिम बंगाल में अगले साल 2025 में 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं इस तारीख से होंगी शुरू, पढ़ें पूरी डिटेल

पश्चिम बंगाल में अगले साल 2025 में 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं इस तारीख से होंगी शुरू, पढ़ें पूरी डिटेल

पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (डब्ल्यूबीबीएसई) का 2025 में 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर एक बयान आया है। बयान के मुताबिक पश्चिम बंगाल बोर्ड वर्ष 2025 में कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 12 से 24 फरवरी के बीच आयोजित करेगा।

सांकेतिक फोटो- India TV Hindi Image Source : FILE सांकेतिक फोटो

पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (डब्ल्यूबीबीएसई) का 2025 में 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर एक बयान आया है।  बयान के मुताबिक पश्चिम बंगाल बोर्ड वर्ष 2025 में कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 12 से 24 फरवरी के बीच आयोजित करेगा। पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (डब्ल्यूबीबीएसई) द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि इस वर्ष की माध्यमिक (कक्षा 10) परीक्षा के परिणामों को जारी करते समय अगले वर्ष की परीक्षा के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी। 

'आमतौर पर 90 दिनों के भीतर परिणाम जारी करते हैं'

बयान में कहा गया, "सभी को यह सूचित किया जाता है कि माध्यमिक परीक्षा 2025 को 12 फरवरी, 2025 से शुरू होकर 24 फरवरी तक जारी रहेंगी। यह पूछे जाने पर कि 2024 की परीक्षाओं के नतीजे कब घोषित किए जाएंगे, डब्ल्यूबीबीएसई के अध्यक्ष रामानुज गांगुली ने  कहा, "हम आमतौर पर परीक्षा आयोजित होने के 90 दिनों के भीतर परिणाम जारी करते हैं।" 

लगभग 8.76 लाख छात्रों ने दी परीक्षा

2 से 12 फरवरी तक आयोजित हुई 2024 की माध्यमिक परीक्षा में राज्य भर में अनुमानित 8.76 लाख छात्रों ने परीक्षा दी है। गांगुली ने कहा कि लोकसभा चुनाव होने के बावजूद तय समय के भीतर नतीजे जारी करने की तैयारी जोरों पर है।

ये भी पढें- कितने और कौन से द्वीपों को मिलाकर बना है मुंबई? जानें 
राजस्थान में Computor और CHO भर्ती परीक्षा के लिए आज जारी होंगे एडमिट कार्ड, 3 मार्च को है एग्जाम

 

Latest Education News