A
Hindi News चुनाव 2024 बिहार विधान सभा चुनाव 2020 बिहार विधानसभा चुनाव: 'वोट कटवा' के सवाल पर ओवैसी ने क्या जवाब दिया, जानिए पूरी खबर

बिहार विधानसभा चुनाव: 'वोट कटवा' के सवाल पर ओवैसी ने क्या जवाब दिया, जानिए पूरी खबर

एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि बिहार चुनाव में जो लोग हमें वोट कटवा कहते हैं, वो कहते रहें। उन्होंने इंडिया टीवी के सवाल के जवाब में यह बात कही।

Bihar vidhansabha chunav- India TV Hindi Image Source : FILE बिहार विधानसभा चुनाव: 'वोट कटवा' के सवाल पर ओवैसी ने क्या जवाब दिया, जानिए पूरी खबर

पटना: एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि बिहार चुनाव में जो लोग हमें वोट कटवा कहते हैं, वो कहते रहें। उन्होंने इंडिया टीवी के सवाल के जवाब में यह बात कही। ओवैसी की पार्टी बिहार विधानसभा चुनाव उपेंद्र कुशवाहा और देवेंद्र यादव की पार्टी के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ रही है।

ओवैसी से जब यह सवाल किया गया कि  महागठबंधन कह रहा है कि आप वहां चुनाव लड़कर भाजपा को फायदा पहुंचा रहे हैं। इसपर ओवैसी ने कहा-'लोकसभा की 39 सीट पर आपकी हार  क्यों हुई? मैं ये सवाल करना चाहता हूं, इनसे। इनको शर्म नहीं है और बकवास किए जाते हैं। पूरे भारत में 191 लोकसभा सीट में कांग्रेस और भाजपा में मुकाबला हुआ वहां 171 सीटों पर भाजपा जीती और हम वहां तो लड़े ही नहीं।'

ओवैसी ने कहा-'औरंगाबाद महाराष्ट्र में 23 साल से शिवसेना के सांसद को AIMIM के प्रत्याशी ने हराया। आज शिवसेना कांग्रेस के साथ बैठी है, आप क्या ठेकेदार हैं सेक्युलेरिज्म के। आप वोट कटुआ कहते हैं कहते रहिए। 5 साल पहले महागठबंधन के नाम पर लालू यादव, कांग्रेस और नीतीश कुमार ने बिहार की जनता को झूठ बोलकर धोखा देकर वोट हासिल किया। नीतीश ने कहा था कि संघमुक्त भारत दूंगा, लालू यादव ने कहा था हम मोहन भागवत को रोक देंगे, कांग्रेस ने कहा कि सेक्युलेरिज्म को जिंदा रखेंगे। आज नीतीश कुमार भाजपा की गोद में जाकर क्यों बैठ गए।'