A
Hindi News चुनाव 2024 बिहार विधान सभा चुनाव 2020 Bahadurganj Election Result: बहादुरगंज में वोटों की गिनती जारी, जानें कौन आगे

Bahadurganj Election Result: बहादुरगंज में वोटों की गिनती जारी, जानें कौन आगे

Bihar Election Result: 2015 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस प्रत्याशी मोहम्मद तौसीफ आलम ने बड़ी जीत दर्ज की थी।

Bahadurganj Election Result- India TV Hindi Image Source : INDIA TV Bahadurganj Election Result

बहादुरगंज: बिहार विधानसभा चुनावों के लिए मतगणना जारी है। राज्य की बहादुरगंज विधानसभा सीट पर भी मतगणना चल रही है। बिहार की इस विधानसभा सीट पर तीसरे एवं अंतिम चरण के अंतर्गत 7 नवंबर को वोट डाले गए थे। बहादुरगंज विधानसभा सीट पर एनडीए की तरफ से वीआईपी ने लखनपाल पंडित को मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस के टिकट पर मोहम्मद तौसीफ आलम ताल ठोक रहे हैं।

 विकासशील इंसान पार्टी के लखन लाल पंडित 18231 वोटों के साथ आगे चल रहे हैं, दूसरे नंबर पर 17279 वोटों के साथ ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के मोहम्मद अनजार नईमी हैं।

2015 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस प्रत्याशी मोहम्मद तौसीफ आलम ने बड़ी जीत दर्ज की थी। उन चुनावों में मोहम्मद तौसीफ आलम को 53533 वोट मिले थे, जबकि भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अवध बिहारी सिंह के खाते में कुल 39591 वोट आए थे। तीसरे नंबर पर जेएपीएल के प्रत्याशी मोहम्मद मसवर आलम रहे थे जिन्हें 33638 वोट मिले थे। इस सीट पर नोटा 14वें नंबर पर रहा था और उसके खाते में कुल 1033 वोट आए थे। 2015 में बहादुरगंज विधानसभा सीट से कुल 19 लोगों ने दावेदारी ठोकी थी।