A
Hindi News चुनाव 2024 बिहार विधान सभा चुनाव 2020 Balrampur Election Result: बलरामपुर में वोटों की गिनती जारी, जानें VIP और CPI ML में कौन है आगे

Balrampur Election Result: बलरामपुर में वोटों की गिनती जारी, जानें VIP और CPI ML में कौन है आगे

Bihar Election Result: 2015 के विधानसभा चुनावों में सीपीआई एमएल के प्रत्याशी महबूब आलम ने बीजेपी के बरुण कुमार झा को हराया था।

Balrampur Seat Election Result, Barun Kumar Jha, Mahboob Alam, CPI ML, VIP- India TV Hindi Image Source : INDIA TV 2015 के विधानसभा चुनावों में सीपीआई एमएल के प्रत्याशी महबूब आलम ने बीजेपी के बरुण कुमार झा को हराया था।

बलरामपुर: बिहार विधानसभा चुनावों के लिए मतगणना जारी है। विधानसभा सीटों के रुझान भी सामने आ रहे हैं। राज्य की बलरामपुर विधानसभा सीट पर भी मतगणना जारी है। बिहार की इस विधानसभा सीट पर तीसरे एवं अंतिम चरण के अंतर्गत 7 नवंबर को वोट डाले गए थे। बलरामपुर विधानसभा सीट पर एनडीए की तरफ से वीआईपी ने बरुण कुमार झा को मैदान में उतारा है, जबकि सीपीआई एमएल के टिकट पर महबूब आलम ताल ठोक रहे हैं।

कम्यूनिष्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्ससिस्ट - लेनिनिस्ट) (लिबरेशन) के महबूब आलम 28870 वोटों के साथ आगे चल रहे हैं, विकासशील इंसान पार्टी के बरुण कुमार झा 26944 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर हैं।

2015 के विधानसभा चुनावों में सीपीआई एमएल के प्रत्याशी महबूब आलम ने बीजेपी के बरुण कुमार झा को हराया था। उन चुनावों में महबूब आलम को कुल 62513 वोट मिले थे, जबकि बरुण कुमार झा के खाते में 42094 वोट आए थे। तीसरे नंबर पर जनता दल युनाइटेड के प्रत्याशी दुलाल चंद्र गोस्वामी थे जिनके नाम का बटन कुल 40114 लोगों ने दबाया था। 2015 के विधानसभा चुनावों में बलरामपुर विधानसभा सीट पर कुल 18 लोगों ने दावेदारी पेश की थी। उन चुनावों में नोटा को कुल 2875 वोट मिले थे और वह 10वें स्थान पर रहा था।