A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 बिहार विधान सभा चुनाव 2020 बिहार चुनाव: EXIT POLLS से उत्साहित चिदंबरम ने कही बड़ी बात

बिहार चुनाव: EXIT POLLS से उत्साहित चिदंबरम ने कही बड़ी बात

अधिकतर एक्जिट पोल में यह भी अनुमान जताया गया है कि 243 सदस्यीय विधानसभा में राजद सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरेगी जबकि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जद (यू) के सीटों में काफी कमी आएगी।

Chidambaram says results will prove jobs education health are big issues । बिहार चुनाव: EXIT POLLS स- India TV Hindi Image Source : PTI बिहार चुनाव: EXIT POLLS से उत्साहित चिदंबरम ने कही बड़ी बात

नई दिल्ली. कई एक्जिट पोल में बिहार में राजद नीत महागठबंधन को सत्तारूढ़ राजग पर बढ़त दिखाए जाने के एक दिन बाद कांग्रेस नेता पी.चिदंबरम ने रविवार को कहा कि राज्य के लोग स्पष्ट संदेश देंगे कि वे नौकरी, भोजन, स्वास्थ्य सुविधाएं और महंगाई जैसे मुद्दों को लेकर चिंतित हैं।

कई एक्जिट पोल में शनिवार को राजद नीत महागठबंधन को बिहार में सत्तारूढ़ राजग पर बढ़त दिखाया गया जबकि उनमें से तीन ने अनुमान जताया कि ‘महागठबंधन’ को स्पष्ट बहुमत मिलेगा, जिसने तेजस्वी यादव को अपना मुख्यमंत्री का चेहरा पेश किया है।

अधिकतर एक्जिट पोल में यह भी अनुमान जताया गया है कि 243 सदस्यीय विधानसभा में राजद सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरेगी जबकि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जद (यू) के सीटों में काफी कमी आएगी।

चिदंबरम ने कहा, ‘‘मोदी (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) मानते हैं कि वह हर चुनाव को हिंदुत्व, राम मंदिर, पुलवामा, अनुच्छेद 370 को समाप्त करना, सीएए और हर विपक्षी दल तथा विपक्षी नेता को देश विरोधी बताकर जीत लेंगे।’’

उन्होंने सिलसिलेवार ट्वीट कर कहा, ‘‘मेरा मानना है कि बिहार के लोग स्पष्ट संदेश देंगे कि वे नौकरियों, भोजन, स्वास्थ्य सुविधाओं, महंगाई, किसानों के लिए उचित मूल्य, आधारभूत ढांचे और औद्योगिक विकास को लेकर ज्यादा चिंतित हैं। क्या प्रधानमंत्री उनकी आवाज सुनेंगे?’’