A
Hindi News चुनाव 2024 बिहार विधान सभा चुनाव 2020 बिहार में 19 लाख नौकरियों का वादा करने पर चिदंबरम ने उड़ाई BJP की खिल्ली, कहा-मुझे प्राथमिक विद्यालय में वापस जाना चाहिए

बिहार में 19 लाख नौकरियों का वादा करने पर चिदंबरम ने उड़ाई BJP की खिल्ली, कहा-मुझे प्राथमिक विद्यालय में वापस जाना चाहिए

बिहार विधानसभा चुनाव में 19 लाख रोजगार देने के भाजपा के वादे को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्हें नहीं पता था कि 10 से छोटी संख्या 19 है। 

Didn't know 19 was a smaller number than 10: Chidambaram on BJP's 19 lakh jobs promise in Bihar- India TV Hindi Image Source : PTI Didn't know 19 was a smaller number than 10: Chidambaram on BJP's 19 lakh jobs promise in Bihar

नयी दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनाव में 19 लाख रोजगार देने के भाजपा के वादे को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्हें नहीं पता था कि 10 से छोटी संख्या 19 है। पूर्व वित्त मंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘10 लाख नौकरियों का वादा करने वाले राजद का मजाक उड़ाने के बाद राजग ने बिहार में 19 लाख नौकरियां सृजित करने का वादा किया है। मुझे नहीं पता था कि 10 की तुलना में 19 छोटी संख्या है। लगता है कि मुझे प्राथमिक विद्यालय में वापस जाना चाहिए।’’

इससे पहले गुरुवार को राहुल गांधी ने भी भाजपा पर जमकर निशाना साधा था। उन्होंने कहा कि यह एक चुनावी जुमला है और भाजपा द्वारा किए गए झूठे वादों में शामिल है। राहुल ने अपने ट्वीट में कहा, ''भारत सरकार ने अपनी कोविड पहुंच रणनीति की घोषणा की। यह जानने के लिए कृपया राज्यवार चुनाव कार्यक्रम देखें।

कांग्रेस ने आरोप लगाया कि राजग ने 13 साल से अधिक के शासन के बाद बिहार को पिछड़ेपन में धकेल दिया है और वे जो वादा कर रहे थे वह केवल एक जुमला था। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को भाजपा के घोषणापत्र को जारी करते हुए कहा, जैसे ही कोविड-19 वैक्सीन बड़े पैमाने पर उत्पादन के लिए उपलब्ध होगा, बिहार के प्रत्येक व्यक्ति को मुफ्त टीकाकरण मिलेगा। यह हमारे घोषणापत्र में पहला वादा है।

गौरतलब है कि भाजपा ने बिहार चुनाव के लिए जारी अपने ‘संकल्प पत्र’ में रोजगार के 19 लाख अवसर सृजित करने का वादा किया है। दूसरी तरफ, कांग्रेस की सहयोगी राजद ने कहा है कि सरकार बनने पर वह बिहार के नौजवानों को 10 लाख सरकारी नौकरियां देगा।