A
Hindi News चुनाव 2024 बिहार विधान सभा चुनाव 2020 Kasba Election Result: कसबा सीट पर वोटों की गिनती जारी, जानें HAM और कांग्रेस में कौन आगे

Kasba Election Result: कसबा सीट पर वोटों की गिनती जारी, जानें HAM और कांग्रेस में कौन आगे

Bihar Election Result: 2015 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस प्रत्याशी मोहम्मद अफाक आलम ने बेहद ही करीबी मुकाबले में जीत दर्ज की थी।

Kasba Seat Election Result, Rajendra Yadav, Md. Afaque Alam, Congress, HAM- India TV Hindi Image Source : INDIA TV 2015 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस प्रत्याशी मोहम्मद अफाक आलम ने बेहद ही करीबी मुकाबले में जीत दर्ज की थी।

कसबा: बिहार विधानसभा चुनावों के लिए वोटों की गिनती जारी है। बिहार की कसबा विधानसभा सीट पर भी मतगणना चल रही है। इस विधानसभा सीट पर चुनावों के तीसरे एवं अंतिम चरण के अंतर्गत 7 नवंबर को वोट डाले गए थे। कसबा विधानसभा सीट पर एनडीए की तरफ से हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ने राजेंद्र यादव को मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस ने सिटिंग विधायक मोहम्मद अफाक आलम पर दांव खेला है।

ताजा रुझानों के मुताबिक कस्बा विधानसभा सीट पर पहले स्थान पर कांग्रेस प्रत्याशी मोहम्मद अश्फाक आलम हैं जिन्हें अबतक 16393 वोट मिल चुके हैं, दूसरे स्थान पर लोकजनशक्ति पार्टी नेता प्रदीप कुमार दास हैं जिन्हें 154828 वोट मिले हैं। 

2015 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस प्रत्याशी मोहम्मद अफाक आलम ने बेहद ही करीबी मुकाबले में जीत दर्ज की थी। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी प्रदीप कुमार दास को मात दी थी। उन चुनावों में मोहम्मद अफाक आलम को 81633 वोट मिले थे, जबकि प्रदीप कुमार दास के नाम का बटन 79839 लोगों ने दबाया था। तीसरे नंबर पर निर्दलीय प्रत्याशी संजय कुमार मिरधा रहे थे जिन्हें कुल 4777 वोट मिले थे। 2015 में कसबा की सीट पर 16 लोगों ने दावेदारी पेश की थी और कांग्रेस एवं बीजेपी के प्रत्याशियों को छोड़कर बाकी सबकी जमानत जब्त हो गई थी। उन चुनावों में सातवें नंबर पर रहे नोटा के खाते में कुल 2058 वोट आए थे।