A
Hindi News चुनाव 2024 बिहार विधान सभा चुनाव 2020 बिहार विधानसभा चुनाव: शुरुआती एक घंटे में 5 फीसदी वोटिंग, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान जारी

बिहार विधानसभा चुनाव: शुरुआती एक घंटे में 5 फीसदी वोटिंग, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान जारी

Bihar Vidhansabha chunav know voting percentage in first one hour| बिहार विधानसभा चुनाव: शुरुआती एक घंटे में 5 फीसदी वोटिंग, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान जारी

Bihar election- India TV Hindi Image Source : ANI/TWITTER बिहार विधानसभा चुनाव: शुरुआती एक घंटे में 5 फीसदी वोटिंग, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान जारी 

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 18 जिलों की 71 सीटों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी है। ताजा समाचार मिलने तक वोटिंग शुरू होने के बाद पहले एक घंटे में सुबह 8 बजे तक पांच फीसदी वोटिंग हुई है। जानकारी के मुताबिक मुंगेर- 2.5%,जमुई- 2.3% , भोजपुर - 3% , बक्सर - 2.3% ,शेखपुरा - 1.8% , कैमूर - 2.2% , रोहतास -2.8% , अरवल - 2.6% , गया - 2.9% , लखीसराय - 3 % , पटना - 4% , भागलपुर- 3% , नवादा - 2.6 % , औरंगाबाद - 2.4%, जहानाबाद - 2.7% वोटिंग हुई है।

अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि इन 71 विधानसभा क्षेत्रों में सुबह सात बजे कड़ी निगरानी और सुरक्षा पुख्ता व्यवस्था के बीच तथा कोविड-19 को लेकर चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया । उन्होंने बताया कि आज दो करोड़ 14 लाख 84 हजार 787 मतदाता अपने मताधिकारों का प्रयोग करेंगे । 

संजय कुमार सिंह ने बताया कि निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी मतदान केंद्रों में अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है। कुल 31,380 मतदान केन्द्रों के लिए 31,380-31,380 सेट इवीएम एवं वीवीपैट का प्रबंध किया गया है । उन्होंने बताया कि आज जिन विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हो रहा है उनमें से 35 संवेदनशील और कुछ अतिसंवेदनशील हैं जहां मतदान का समय सुबह सात बजे से शाम पांच एवं चार बजे निर्धारित किया गया है,जबकि बाकी अन्य विधानसभा क्षेत्रों में मतदान शाम छह बजे तक जारी रहेगा। 

इनपुट-भाषा