A
Hindi News चुनाव 2024 बिहार विधान सभा चुनाव 2020 CM नीतीश के आवास पर NDA की बैठक खत्म, 15 नवंबर को मिलेंगे सभी विधायक

CM नीतीश के आवास पर NDA की बैठक खत्म, 15 नवंबर को मिलेंगे सभी विधायक

बिहार चुनाव में पूर्ण बहुमत हासिल करने के बाद एनडीए नेताओं की बैठक आज मुख्यमंत्री आवास पर हुई। इस बैठक में एनडीए के सभी घटक दल के नेता शामिल हुए।

बिहार: NDA नेताओं की बैठक 1 बजे सीएम नीतीख कुमार के आवास पर होगी- India TV Hindi Image Source : PTI बिहार: NDA नेताओं की बैठक 1 बजे सीएम नीतीख कुमार के आवास पर होगी

पटना: बिहार चुनाव में पूर्ण बहुमत हासिल करने के बाद एनडीए नेताओं की बैठक आज मुख्यमंत्री आवास पर हुई। इस बैठक में एनडीए के सभी घटक दल के नेता शामिल हुए। हालांकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसका ऐलान कर चुके थे कि एनडीए की बैठक बहुत सारी चीजें तय होंगी। बैठक खत्म होने के बाद सीएम नीतीश ने कहा कि 15 नंवबर को एनडीएन विधायक दल की बैठक होगी जिसमें आगे की रणनीति तय की जाएगी और सीएम का फैसला होगा।

एक बजे तक इस बैठक में जनता दल यूनाइटेड नेता बिजेंद्र यादव पहुंचे, बिजेंद्र यादव ऊर्जा मंत्री भी हैं। उनके अलावा विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष संजय जायसवाल तथा हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतन राम मांझी भी बैठक में भाग लेने के लिए मुख्यमंत्री आवास पहुंचे। 

माना जा रहा था कि इस बैठक में नए सरकार के गठन की रूपरेखा तय करने के साथ ही चुनाव परिणामों पर भी चर्चा हो सकती है। खासतौर से लोकजनशक्ति पार्टी का मुद्दा उठ सकता है। लोकजनशक्ति पार्टी की वजह से सबसे ज्यादा नुकसान जेडीयू को उठाना पड़ा है। कई सीटों पर उसे हार का मुंह देखना पड़ा।