A
Hindi News चुनाव 2024 बिहार विधान सभा चुनाव 2020 नीतीश कुमार 10 नवंबर के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नहीं रहेंगे-चिराग पासवान

नीतीश कुमार 10 नवंबर के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नहीं रहेंगे-चिराग पासवान

लोकजनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान का कहना है कि 10 नवंबर के बाद नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री नहीं रहेंगे। 

chirag paswan, bihar vidhansabha chunav- India TV Hindi Image Source : PTI नीतीश कुमार10 नवंबर के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नहीं रहेंगे-चिराग पासवान

पटना: लोकजनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान का कहना है कि 10 नवंबर के बाद नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री नहीं रहेंगे। उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा है कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि 10 नवंबर के बाद मौजूदा मुख्यमंत्री बिहार के मुख्यमंत्री नहीं रहेंगे। चिराग पासवान ने यह भी दावा किया है कि उनकी पार्टी नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ रही है और उससे बहुत ज़्यादा सीटें जीत कर आएगी।

आपको बता दें कि चिराग पासवान की अध्यक्षता में लोकजनशक्ति पार्टी ने एनडीए से अलग अपने प्रत्याशियों की चुनाव  मैदान में उतारा है। चिराग ने ज्यादातर उन सीटों पर अपने उम्मीदवारों को उतारा है जिन सीटों पर जनता दल यूनाइटेड के उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। 

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का प्रचार आज शाम खत्म हो जाएगा। पहले दौर की वोटिंग 28 अक्टूबर को होगी। सभी दल आज चुनाव प्रचार के आखिरी दिन जोर लगाए हुए हैं।