A
Hindi News चुनाव 2024 बिहार विधान सभा चुनाव 2020 बिहार: नीतीश सरकार को रोजगार के मसले पर घेरेंगे तेजस्वी, 'युवा क्रांति रथ' पर सवार होकर निकालेंगे 'बेरोजगारी हटाओ यात्रा'

बिहार: नीतीश सरकार को रोजगार के मसले पर घेरेंगे तेजस्वी, 'युवा क्रांति रथ' पर सवार होकर निकालेंगे 'बेरोजगारी हटाओ यात्रा'

'बेरोजगारी हटाओ यात्रा' के लिए तेजस्वी का रथ तैयार हो चुका है, जिसका नाम 'युवा क्रांति रथ' रखा गया है। यह रथ इसी महीने की 23 तारीख को तेजस्वी को लेकर पटना के वेटेनरी कॉलेज ग्राउंड से निकलेगा।

RJD- India TV Hindi Image Source : ANI RJD leader Tejashwi Yadav will hold 'Berozgari Hatao Yatra' at Bihar Veterinary College Ground in Patna on February 23

पटना। बिहार चुनाव में अभी समय है, लेकिन सभी दलों ने तैयारी शुरू कर दी है। पिछली बार नीतीश कुमार के साथ मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ने वाली RJD भी चुनाव को लेकर सजग नजर आ रही है। नीतीश सरकार को घेरने के लिए RJD के नेता तेजस्वी यादव बेरोजगारी के फ्रंट पर मोर्चा खोलने की तैयारी में हैं। इसके लिए  तेजस्वी यादव ने 'बेरोजगारी हटाओ यात्रा' निकालने जा रहे हैं।

'बेरोजगारी हटाओ यात्रा' के लिए तेजस्वी का रथ तैयार हो चुका है, जिसका नाम 'युवा क्रांति रथ' रखा गया है। यह रथ इसी महीने की 23 तारीख को तेजस्वी को लेकर पटना के वेटेनरी कॉलेज ग्राउंड से निकलेगा। तेजस्वी इस 'युवा क्रांति रथ' पर राज्य के हर जिले में रैली का नेतृत्व करेंगे।

सूत्रों के मुताबिक यात्रा के लिए तैयार हो रहे बस को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है। इसमें 10-12 लोगों के बैठने की व्यवस्था है। बस में आराम करने लिए भी इंतजाम किए गए हैं। यात्रा के दौरान सभा के लिए अलग से मंच बनाने की जरूरत नहीं होगी। बस में हाइड्रोलिक सिस्टम लगा है, जिससे तेजस्वी बस की छत पर पहुंचेंगे और लोगों को संबोधित करेंगे।