A
Hindi News चुनाव 2024 बिहार विधान सभा चुनाव 2020 बिहार चुनाव: बीजेपी का बड़ा बयान, नीतीश का नेतृत्व जिन्हें स्वीकार, वही रहेंगे NDA का हिस्सा

बिहार चुनाव: बीजेपी का बड़ा बयान, नीतीश का नेतृत्व जिन्हें स्वीकार, वही रहेंगे NDA का हिस्सा

लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने स्पष्ट कहा है कि उन्हें नीतीश का नेतृत्व स्वीकार नहीं है, हालांकि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ रहने की बात कही थी। जायसवाल ने कहा कि नीतीश कुमार को फिर से मुख्यमंत्री बनाने के लिए भाजपा सहित एनडीए के सभी घटक दलों के कार्यकर्ता पूरी मेहनत कर रहे हैं।

There is no doubt that Nitish Kumar is our leader in Bihar, says state BJP chief Sanjay Jaiswal- India TV Hindi Image Source : FILE There is no doubt that Nitish Kumar is our leader in Bihar, says state BJP chief Sanjay Jaiswal

पटना: राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के लिए पटना में मंगलवार का दिन काफी गहमागहमी का रहा। आज जहां एक ओर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ भाजपा के दो प्रभारी देवेंद्र फडणवीस और भूपेंद्र यादव के साथ सीटों और उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप देते रहे हैं, वहीं एनडीए के संवाददाता सम्मेलन के पूर्व एक संक्षिप्त बयान में बिहार भाजपा के अध्यक्ष संजय जयसवाल ने साफ़ कहा कि एनडीए गठबंधन में वही रहेंगे जो नीतीश कुमार के नेतृत्व को स्वीकार करते हैं।

उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार ही बिहार एनडीए के नेता हैं और गठबंधन में सारी चीजें नीतीश के नेतृत्व में हो रही हैं।

उन्होंने इसे स्पष्ट करते हुए कहा कि भाजपा भी बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ रही है। जायसवाल ने कहा, "एनडीए में वही रहेंगे जो नीतीश जी के नेतृत्व को राज्य में स्वीकार करते हैं।" माना जा रहा है कि जायसवाल ने यह साफ संदेश लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) को दिया है। 

दरअसल, लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने स्पष्ट कहा है कि उन्हें नीतीश का नेतृत्व स्वीकार नहीं है, हालांकि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ रहने की बात कही थी। जायसवाल ने कहा कि नीतीश कुमार को फिर से मुख्यमंत्री बनाने के लिए भाजपा सहित एनडीए के सभी घटक दलों के कार्यकर्ता पूरी मेहनत कर रहे हैं।