A
Hindi News चुनाव 2024 छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018 छत्तीसगढ़ विधानसभा के पहले चरण में 70 प्रतिशत मतदान, बीजापुर मुठभेड़ में 5 नक्‍सली ढेर

छत्तीसगढ़ विधानसभा के पहले चरण में 70 प्रतिशत मतदान, बीजापुर मुठभेड़ में 5 नक्‍सली ढेर

छत्तीसगढ़ में हो रहे विधानसभा चुनाव में पहले चरण के लिए मतदान शुरू हो गया है। पहलेे चरण में राज्‍य की 18 सीटों पर वो‍टिंग समाप्त हो चुकी है।

<p>छत्‍तीसगढ़...- India TV Hindi छत्‍तीसगढ़ विधानसभा चुनाव

रायपुर: छत्तीसगढ़ में हो रहे विधानसभा चुनाव में पहले चरण के लिए मतदान शुरू हो गया है। पहलेे चरण में राज्‍य की 18 सीटों पर वो‍टिंग समाप्त हो चुकी है। राज्य की 10 सीटों पर सुबह 7 बजे मतदान शुरू हुआ जो दोपहर 3 बजे तक जारी रहा। शेष 8 सीटों पर मतदान सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक जारी रहा। निर्वाचन आयोग के मुताबिक राज्य में वोटिंग खत्म होने तक 70 फीसदी मतदान हुआ है। इसके अलावा आज दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों ने मतदान को बाधित करने के लिए बारूदी सुरंग में विस्फोट किया।

पहले फेज की वोटिंग में नक्सल प्रभावित 8 जिलों के मतदाता मुख्यमंत्री रमन सिंह समेत 190 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने रविवार को बताया था कि राज्य में प्रथम चरण के मतदान के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। राज्य में शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने कहा था कि राज्य में सुरक्षा बल के लगभग सवा लाख जवानों को तैनात किया गया है। (Chhattisgarh Assembly Elections 2018: जानिए किस भाजपा के दिग्‍गज के सामने कौन है कांग्रेसी सूरमा, सभी 90 सीटों का हिसाब-किताब)

Sukma: A polling station set up undera tree during the first phase of Assembly elections in Chhattisgarh

साहू ने बताया कि राज्य में चुनाव कार्य के लिए केंद्र से लगभग 65 हजार जवानों को यहां भेजा गया है, जिनमें अर्धसैनिक बल और पुलिस बल के जवान शामिल हैं। क्षेत्र में सुरक्षा बल के जवान लगातार गश्त में हैं तथा पड़ोसी राज्यों की पुलिस के साथ भी बेहतर तालमेल बनाकर अभियान चलाया जा रहा है। क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए मोबाइल चेक पोस्ट भी बनाए गए हैं। साहू ने बताया कि पहले चरण में सोमवार को 18 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होगा। प्रथम चरण में 190 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। (Chhattisgarh Assembly Elections 2018: किंग या फिर किंगमेकर भी भूमिका में हैं ये पांच दिग्‍गज)

Chhattisgarh Election 

Chhattisgarh Assembly Elections 2018 Updates:

6:00 PM: छत्तीसगढ़ विधानसभा के पहले चरण में 70 प्रतिशत मतदान: निर्वाचन आयोग

04:30 PM:  शाम 4:30 बजे तक 56.58 मतदान।

04:14 PM: बीजापुर के पमेड इलाके में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में कोबरा फोर्स के 5 कमांडो घायल, पांच नक्सली भी ढेर।

03:00 PM: दोपहर 3 बजे तक 47.18 फीसदी मतदान।

1:00 PM: दोपहर 1 बजे तक 25 फीसदी मतदान

12:20 PM: बीजापुर में नक्‍सलियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ जारी, 2 कोबरा जवान घायल 

12:00 PM: प्रथम चरण में 18 विधानसभा में हो रहे मतदान का दोपहर 12 बजे तक का औसत प्रतिशत 22.50%

​11:25 AM: 18 सीटों पर वोटिंग जारी, अब तक 16 फीसदी मतदान

​11:00 AM: राजनांदगांव के मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें, नक्‍सलियों ने लोगों बहिष्‍कार करने के पोस्‍टर लगाए

​10:25 AM: सुकमा के कोंटा बांडा पोलिंग स्‍टेशन के निकट आईईडी बरामद, सीआरपीएफ का बम निरोधक दस्‍ता मौके पर 

​10:20 AM: सुबह 10 बजे तक 10.07 प्र‍तिशत मतदान

​10:15 AM: नक्‍सल प्रभावित सुकमा जिले के किस्‍तराम, पालेम और बेज्‍जी क्षेत्रों में मतदान जारी 

​10:05 AM: कुल 4336 पोलिंग बूथ में से 53 पर तकनीकी कारणों के चलते देर से शुरू हुई वोटिंग : चुनाव आयोग 

​09:30 AM: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोगों से भारी संख्या में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने की अपील की। 

​08:35 AM: राजनांदगांव के संगवारी में कमला कॉलेज के बूथ पर तकनीकी गड़बड़ी के कारण मतदान रुका, वोटिंग दोबारा शुरू 

​08:00 AM: सुकमा में मतदान जारी, वोट देने पहुंची 100 साल की वृद्धा 

​08:00 AM: राजनांदगांव की 5 और बस्‍तर की 3 विधानसभा सीटों पर 8 बजे से शुरू हुई वोटिंग 

07:50 AM: नक्‍सलियों ने सुबह 5.30 बजे सुरक्षा बलों को निशाना बनाकर आईईडी ब्‍लास्‍ट किया। लेकिन हमले में कोई हताहत नहीं हुआ। पोलिंग पार्टिंयां सुरक्षित रूप से नयनार पोलिंग बूथ पर पहुंच गई हैं: देवंत, एआईजी (एंटी नक्‍सल ऑपरेशंस) 

​07:45 AM: दंतेवाड़ा के काटेकल्‍यान ब्‍लॉक में तुमकपल कैंप के नजदीक नक्‍सलियों ने किया आईईडी विस्‍फोट

​07:05 AM: छत्तीसगढ़: पहले चरण की 18 में से 10 सीटों के लिए मतदान शुरू। सवा लाख सुरक्षाकर्मियों के साये में हो रही है वोटिंग।

06:59 AM: राजनंदकांव के मेतेपार गांव के एक पोलिंग स्टेशन की तस्वीर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाकों में पड़ने वाली 18 सीटों के लिए आज मतदान है।

छत्तीसगढ़ में जिन 18 सीटों पर मतदान होने जा रहा है उनपर कांग्रेस और भाजपा के उम्मीदवार इस तरह से हैं

विधानसभा सीट भाजपा उम्मीदवार कांग्रेस उम्मीदवार
खैरगढ़ कोमल जंघेल गिरवर जंघेल
डोंगरगढ़ सरोजिनी बंजारे भुव्नेश्वर सिंह बघेल
राजनंदगांव रमन सिंह करुणा शुक्ला
डोंगरगांव मधुसूदन यादव दालेश्वर साहू
खुज्जी हिरेंद्र साहू चान्नी साहू
मोहल्ला मानपूर कंचनमाला भुआर्य इंद्र सिंह मान
अंतागढ़ विक्रम उसेंडी अनूप नाग
भानूप्रतापपुर देवलाल दुग्गा मनोज सिंह मांडवी
कांकेर हीरा मरकाम शिशु पाल सोनी
केशकाल हरिशंकर नेताम संतराम नेताम
कोंडागांव लता उसेंडी मोहन लाल मरकाम
नारायणपुर केदार कश्यप चंदन कश्यप
बस्तर सुभाऊ कश्यप लकेश्वर बघेल
जगदलपुर  संतोष बाफना रेखा चंद जैन
चित्रकोट लच्छुराम कश्यप दीपक कुमार बाली
दंतेवाड़ा भीमा मांडवी देवती कर्मा
बीजापुर महेश गागड़ा विक्रम साहू मांडवी
कोंटा धनिराम बरसे कवासी लाखमा

प्रथम चरण के निर्वाचन वाले 18 विधानसभा क्षेत्रों में से 10 विधानसभा क्षेत्रों में सोमवार को सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक वोट डाले जायेंगे। वहीं शेष आठ विधानसभा क्षेत्र जिसमें से राजनांदगांव जिले के पांच और बस्तर जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं में सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक वोट डाले जायेंगे। साहू ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र मोहला-मानपुर, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल, कोण्डागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोण्टा में सुबह सात से दोपहर तीन बजे तक मतदान होगा। वहीं विधानसभा क्षेत्र खैरागढ, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, डोंगरगांव, खुज्जी, बस्तर, जगदलपुर और चित्रकोट में सुबह आठ बजे शाम पांच बजे तक मतदान होगा। 

190 उम्‍मीदवार मैदान में

राज्य के दक्षिण क्षेत्र बस्तर के सात जिले और राजनांदगांव जिले की 18 विधानसभा सीटों के लिए कुल 190 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है जिनकी किस्मत का फैसला यहां के 31,80,014 मतदाता करेंगे। इनमें से पुरूष मतदाताओं की संख्या 15,57,435 तथा महिला मतदातओं की संख्या 16,22,492 है। वहीं 87 मतदाता तृतीय लिंग के हैं। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में कुल मतदान केन्द्रों की संख्या 4,336 है। जिन 18 सीटों पर आज मतदान हो रहा है उनमें से 12 सीट बस्तर क्षेत्र में तथा छह सीट राजनांदगांव जिले में है। 

सवा लाख जवानों की तैनाती 

अधिकारियों ने बताया कि राज्य के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में मतदान के चलते सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं तथा सुरक्षा बल के लगभग सवा लाख जवानों को तैनात किया गया है। निर्वाचन अधिकारियों ने बताया कि राज्य में चुनाव कार्य के लिए केंद्र से लगभग 65 हजार जवानों को यहां भेजा गया है जिनमें अर्द्धसैनिक बल और पुलिस बल के जवान शामिल हैं। क्षेत्र में सुरक्षा बल के जवान लगातार गश्त में हैं तथा पड़ोसी राज्यों की पुलिस के साथ भी बेहतर तालमेल बनाकर अभियान चलाया जा रहा है। क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए मोबाइल चेक पोस्ट भी बनाया गया है। 

रमन सिंह और करुणा शुक्‍ला के बीच मुकाबला 

पहले चरण की 18 में से 12 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए तथा एक सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है। आज जिन 18 सीटों पर मतदान हो रहा है उनमें से मुख्यमंत्री रमन सिंह की सीट राजनांदगांव पर देश भर की नजर है। इस सीट पर सिंह के खिलाफ पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी करूणा शुक्ला चुनाव मैदान में है। शुक्ला को सिंह के खिलाफ प्रत्याशी बनाकर कांग्रेस ने वाजपेयी के नाम पर भाजपा को मिलने वाले वोटों पर सेंध लगाने की कोशिश की है। वहीं पहले चरण के मतदान में मंत्री केदार कश्यप और महेश गागड़ा नारायणपुर और बीजापुर से चुनाव मैदान में है तथा भाजपा सांसद विक्रम उसेंडी अंतागढ़ सीट से उम्मीदवार हैं। इधर कांग्रेस के नौ विधायक भानुप्रतापपुर से मनोज सिंह मंडावी, कोंडागांव से मोहन लाल मरकाम, बस्तर से लखेश्वर बघेल, चित्रकोट से दीपक कुमार बैज, दंतेवाड़ा से देवती कर्मा, कोंटा से कवासी लखमा, खैरागढ़ से गिरीवर जंघेल, केसकाल से संतराम नेताम और डोंगरगढ़ से दलेश्वर साहू के भाग्य का फैसला भी आज क्षेत्र के मतदाता करेंगे। 

पिछली बार भाजपा को मिली थीं 18 में 6 सीटें 

राज्य में विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही यहां जीत के लिए सभी राजनीतिक दलों ने अपनी ताकत झोंक दी है। पिछले चुनाव में सत्तधारी भाजपा को बस्तर और राजनांदगांव क्षेत्र की 18 सीटों में से केवल छह सीटों पर ही जीत मिली थी। छत्तीसगढ़ में अभी तक भाजपा और कांग्रेस के बीच मुकाबला होता आया है। लेकिन इस बार पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की पार्टी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) और बहुजन समाज पार्टी गठबंधन भी चुनावी मैदान में है। गठबंधन के कारण कई सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला होने की संभावना है। राज्य में 20 नवंबर को शेष 72 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। वहीं वोटों की गिनती 11 दिसंबर को होगी। छत्तीसगढ़ में भाजपा पिछले 15 वर्षों से सत्ता में है और इस बार उसने 90 में से 65 सीटें जीतकर चौथी बार सरकार बनाने का लक्ष्य रखा है। वहीं कांग्रेस को भरोसा है इस बार उन्हें जीत मिलेगी और 15 वर्ष का वनवास समाप्त होगा। राज्य के दोनों प्रमुख दल सरकार बचाने और बनाने को लेकर आमने-सामने हैं।