A
Hindi News चुनाव 2024 दिल्ली विधान सभा चुनाव 2020 दिल्ली में वोटिंग खत्म होने के बाद मनीष सिसोदिया ने AAP कार्यकर्ताओं को दी बधाई

दिल्ली में वोटिंग खत्म होने के बाद मनीष सिसोदिया ने AAP कार्यकर्ताओं को दी बधाई

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने वोटिंग खत्म होने के बाद पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को ट्वीट कर बधाई दी है। उन्होंने दावा किया है कि आम आदमी पार्टी भारी अंतर से चुनाव जीत रही है।

Manish Sisodia- India TV Hindi Manish Sisodia

नई दिल्ली: दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने वोटिंग खत्म होने के बाद पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को ट्वीट कर बधाई दी है। उन्होंने दावा किया है कि आम आदमी पार्टी भारी अंतर से चुनाव जीत रही है। उन्होंने सभी साथियों की मेहनत को दिल से सलाम कहा है। सिसोदिया ने अपने ट्वटी में लिखा, 'मतदान सम्पन्न हुआ! सभी कार्यकर्ता साथियों को दिल से बधाई! सबने अलसुबह से देर रात तक, और कुछ ने अंतिम दिनों में 24 घंटे काम किया है. हम सबका रिश्ता कितना निस्वार्थ और मजबूत है यह चुनाव इस बात का प्रमाण है।' उन्होंने लिखा-'हम भारी अंतर से जीत रहे हैं. आज सब साथियों की मेहनत को दिल से सलाम।'

वहीं देर रात दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के घर पर ईवीएम सुरक्षा को लेकर आम आदमी पार्टी की बैठक में चर्चा हुई। इसमें स्ट्रांग रूम के बाहर पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं को निगरानी करने पर सहमति बनी है। केजरीवाल के घर हुई बैठक के बाद पार्टी के राज्यसभा सांसद और सीनियर नेता संजय सिंह ने कहा कि बाबरपुर बाबरपुर शांति विद्य़ा निकेतन और विश्वास नगर में ईवीएम में गड़बड़ी की आशंका है। पार्टी के कार्यकर्ता स्ट्रांग रूम के बाहर निगरानी रखेंगे ताकि ईवीएम में किसी तरह की छेड़छाड़ न की जा सके।