A
Hindi News चुनाव 2024 दिल्ली विधान सभा चुनाव 2020 अमित शाह ने भाजपा दिल्ली इकाई की बैठक की अध्यक्षता की

अमित शाह ने भाजपा दिल्ली इकाई की बैठक की अध्यक्षता की

पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘‘70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा में लगभग 40 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों पर लगभग सहमति बनी है और पहली सूची 16-17 जनवरी को घोषित की जा सकती है।’’

Amit Shah- India TV Hindi Image Source : ANI भाजपा अध्यक्ष अमित शाह

नई दिल्ली। भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह ने विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप देने के वास्ते सोमवार को पार्टी की दिल्ली इकाई के कोर समूह की बैठक की अध्यक्षता की। कोर समूह ने पार्टी उम्मीदवारों के नामों पर विचार करने और चुनाव प्रचार अभियान का जायजा लेने के लिए शनिवार की रात को शाह के आवास पर मैराथन बैठक की थी।

पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘‘70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा में लगभग 40 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों पर लगभग सहमति बनी है और पहली सूची 16-17 जनवरी को घोषित की जा सकती है।’’ भाजपा के एक नेता ने कहा, ‘‘निगम पार्षदों के नामों पर भी पार्टी टिकट के लिए विचार किया जा रहा है।’’ दिल्ली विधानसभा चुनाव में 70 सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया मंगलवार को शुरू होगी। नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 जनवरी है और मतदान आठ फरवरी को होगा।