A
Hindi News चुनाव 2024 दिल्ली विधान सभा चुनाव 2020 नड्डा ने साधा केजरीवाल पर निशाना, कहा टुकड़े-टुकड़े गैंग की मददगार है आप सरकार

नड्डा ने साधा केजरीवाल पर निशाना, कहा टुकड़े-टुकड़े गैंग की मददगार है आप सरकार

जेपी नड्डा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जबर्दस्त हमला बोलते हुए टुकड़े टुकड़े गैंग का हिमायती होने का आरोप लगाया।

<p>JP Nadda </p>- India TV Hindi JP Nadda 

नई दिल्ली। दिल्ली चुनावों में भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच जुबानी जंग जारी है। इस बीच भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जबर्दस्त हमला बोलते हुए टुकड़े टुकड़े गैंग का हिमायती होने का आरोप लगाया। नड्डा ने कहा कि केजरीवाल पर वोट बैंक की राजनीति करते हैं। नड्डा ने ट्वीट में पूछा कि जेएनयू में देशविरोधी नारे लगानेवालों पर चार्जशीट फाइल करने की अनुमति नहीं देने पर सवाल उठाया। 

जेपी नड्डा ने ने ट्वीट कर केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा, 'कन्हैया कुमार, उमर खालिद और कुछ अन्य भारतविरोधी ताकतों ने देशविरोधी 'भारत तेरे टुकड़े होंगे' भारत तेरे टुकड़े होंगे के जैसे नारे लगाए। ये लोग देश की अखंडता को नुकसान पहुंचाने की धमकी दे रहे थे। कानूनी संस्थाओं ने इस मामले की जांच की और चार्जशीट फाइल करने के लिए तैयार थे।' 

नड्डा ने आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार के चार्जशीट फाइल करने की अनुमति नहीं दी। उन्होंने कहा, 'जांच एजेंजियों ने टुकड़े-टुकड़े गैंग पर कार्रवाई के लिए केजरीवाल से अनुमति मांगी, लेकिन एक साल बाद भी, कल तक यह अनुमति नहीं दी गई। केजरीवाल को दिल्ली को यह बताना चाहिए कि जो लो भारत को तोड़ना चाहते हैं केजरीवाल उनका समर्थन क्यों कर रहे हैं?