A
Hindi News चुनाव 2024 दिल्ली विधान सभा चुनाव 2020 दिल्ली विधानसभा चुनाव: जानिए कितने एससी- महिला उम्मीदवारों को बीजेपी ने दिया टिकट, देखें पूरी लिस्ट

दिल्ली विधानसभा चुनाव: जानिए कितने एससी- महिला उम्मीदवारों को बीजेपी ने दिया टिकट, देखें पूरी लिस्ट

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिये बीजेपी ने आज कुल 70 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी ने इसबार चार महिला उम्मीदवारों को टिकट दिया है।

ManoJ Tiwari- India TV Hindi ManoJ Tiwari

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिये बीजेपी ने आज कुल 57 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। इसमें कुल 11 अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है। जहां तक महिलाओं का सवाल है तो पार्टी ने इसबार चुनाव में चार महिला उम्मीदवारों को टिकट दिया है। वहीं आप सरकार में मंत्री रहे कपिल मिश्रा को भी पार्टी ने टिकट दिया है। जिन चार महिला उम्मीदवारों को पार्टी ने टिकट दिया है उसमें से एक सीट अनुसूचित जाति के कोटे से है। यह त्रिलोकपुरी की सीट है और यहां से पार्टी ने किरण वैद को उम्मीदवार बनाया है। वहीं बल्लीमारान से लता सोढ़ी, ग्रेटर कैलाश से शिखा राय, शालीमार बाग से रेखा गुप्ता को टिकट दिया गया है। देखें पूरी लिस्ट। 

महिला उम्मीदवारों की लिस्ट

  1. बल्लीमारान से लता सोढ़ी
  2. ग्रेटर कैलाश से शिखा राय
  3. त्रिलोकपुरी से किरण वैद (अनुसूचित जाति)
  4. शालीमार बाग से रेखा गुप्ता

अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों की लिस्ट

  1. करोल बाग से योगेंद्र चंदोलिया
  2. पटेल नगर से प्रवेश रतन
  3. मादीपुर से कैलाश सांखला
  4. देवली से अरविंद कुमार
  5. अंबेडकर नगर से खुशीराम
  6. कोंडली से राजकुमार ढिल्लो
  7. गोकुलपुर से रणजीत कश्यप
  8. बवाना रविंद्र कुमार इंद्राज
  9. सुल्तानपुर माजरा से रामचंद्र छावड़िया
  10. मंगोलपुरी से करम सिंह कर्मा
  11. त्रिलोकपुरी से किरण वैद