A
Hindi News चुनाव 2024 दिल्ली विधान सभा चुनाव 2020 Chunav Manch: शाहीन बाग के सवाल पर मनीष सिसोदिया ने कहा, मैं सच के साथ खड़ा हूं

Chunav Manch: शाहीन बाग के सवाल पर मनीष सिसोदिया ने कहा, मैं सच के साथ खड़ा हूं

इंडिया टीवी के खास कार्यक्रम ‘चुनाव मंच’ में सवालों के जवाब देते हुए मनीष सिसोदिया ने कहा कि मेरा मसला शाहीन बाग नहीं बल्कि शिक्षा है और मैं इसी के नाम पर वोट मांग रहा हूं।

Manish Sisodia Shaheen Bagh, manish sisodia Chunav Manch, Chunav Manch- India TV Hindi Chunav Manch: शाहीन बाग के सवाल पर मनीष सिसोदिया ने कहा, मैं सच के साथ खड़ा हूं | India TV

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शाहीन बाग मुद्दे पर बड़ा बयान दिया है। यह पूछे जाने पर कि क्या शाहीन बाग एक चुनावी मुद्दा है, सिसोदिया ने कहा कि ‘शाहीन बाग चुनावी मुद्दा है या नहीं, मुझे नहीं पता।’ इंडिया टीवी के खास कार्यक्रम ‘चुनाव मंच’ में सवालों के जवाब देते हुए मनीष सिसोदिया ने कहा कि मेरा मसला शाहीन बाग नहीं बल्कि शिक्षा है और मैं इसी के नाम पर वोट मांग रहा हूं।

‘मैं सच और इंसानियत के साथ खड़ा हूं’
कुछ दिन पहले शाहीन बाग के साथ खड़े होने की बात कहने वाले दिल्ली के उपमुख्यमंत्री से जब 'चुनाव मंच' में पूछा गया कि क्या यह चुनावी मुद्दा है, उन्होंने कहा, ‘शाहीन बाग चुनावी मुद्दा है या नहीं मुझे नहीं पता।’ सिसोदिया को जब उनका बयान याद दिलाया गया तो उन्होंने कहा, ‘मैं सच के साथ खड़ा हूं, इंसानियत के साथ खड़ा हूं। शाहीन बाग मेरा मसला नहीं है। मेरा मसला शिक्षा है। मैं शिक्षा के नाम पर वोट मांग रहा हूं।’

‘चुनाव के वक्त उछाले जाते हैं ऐसे मुद्दे’
सिसोदिया ने कहा कि चुनाव के वक्त शाहीन बाग जैसे मुद्दे उछाले जाते हैं। जब उनसे पूछा गया कि शाहीन बाग का सच क्या है, उन्होंने कहा, ‘सच क्या है आप लोग बताएंगे। अगर आपने शाहीन बाग के लिए इंटरव्यू को बुलाया है तो आपको अमित शाह को बुलाना चाहिए। देश में जब-जब चनाव हुए तबतक इस तरह का मुद्दा उठाया गया।’ सिसोदिया ने कहा कि जिस दिन इस देश के चुनावों में शिक्षा ठीक से मुद्दा बन जाएगा, उस दिन अमेरिका के बच्चे कहेंगे के हमें भारत के विश्वविद्लाय में पढ़ना है।

तिवारी ने साधा था सिसोदिया पर निशाना
बता दें कि आज ही ‘चुनाव मंच’ में भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली ईकाई के अध्यक्ष और लोकसभा सांसद मनोज तिवारी ने भी शिरकत की थी। तिवारी ने केजरीवाल सरकार के साथ-साथ मनीष सिसोदिया को भी निशाने पर लिया था। उन्होंने कहा कि सिसोदिया उन लोगों के साथ खड़ो होने की बात कहते हैं जिन्होंने पीएम मोदी को मारने की बात कही थी। तिवारी ने कहा, ‘मनीष सिसोदिया कहते हैं कि हम शाहीन बाग के साथ खड़े हैं। शर्म नहीं आती क्या आपको कि जो लोग प्रधानमंत्री को मारने की बात कर रहे हैं आप उनके साथ खड़े हैं।’