A
Hindi News चुनाव 2024 दिल्ली विधान सभा चुनाव 2020 सीएम योगी को चुनाव आयोग का नोटिस, कहा था- केजरीवाल ही खिला सकते हैं प्रदर्शनकारियों को बिरयानी

सीएम योगी को चुनाव आयोग का नोटिस, कहा था- केजरीवाल ही खिला सकते हैं प्रदर्शनकारियों को बिरयानी

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को चुनाव आयोग ने नोटिस जारी किया है। चुनाव आयोग ने योगी आदित्यनाथ के 'बिरयानी'' वाले बयान पर आपत्ति जताई है।

Yogi- India TV Hindi Image Source : PTI (FILE) UP CM Yogi Adityanath

नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचार के दौरान विवादित बयान देने की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए गुरुवार को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। आयोग ने प्रचार के दौरान योगी द्वारा एक फरवरी को करावल नगर में विरोधी दलों की आलोचना करते हुये अपुष्ट तथ्यों के आधार पर लगाये आरोप से प्रथम दृष्टया चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन होने के आधार पर योगी को एक दिन के भीतर अपना जवाब देने को कहा है।

आयोग द्वारा जारी नोटिस के अनुसार योगी ने दिल्ली के करावल नगर विधानसभा क्षेत्र में गत एक फरवरी को जनसभा में विपक्षी दलों के नेताओं के विरुद्ध तीखे आरोप लगाये थे। आयोग ने दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी द्वारा प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर योगी के बयान को चुनाव आचार संहिता का प्रथम दृष्टया उल्लंघन होने के कारण उन्हें सात फरवरी को शाम पांच बजे तक जवाब देने को कहा है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजधानी दिल्ली में एक रैली के दौरान कहा था, "क्यों एक पाकिस्तानी मंत्री अरविंद केजरीवाल का समर्थन करने की बात कर रहा है? क्यों कि वो जानता है कि सिर्फ केजरीवाल ही शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों को बिरयानी खिला सकते हैं।"