A
Hindi News चुनाव 2024 दिल्ली विधान सभा चुनाव 2020 जब तक मैं हूं बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा व तीर्थ मुफ्त रहेंगे: अरविंद केजरीवाल

जब तक मैं हूं बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा व तीर्थ मुफ्त रहेंगे: अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने छोटी राजनीतिक यात्रा में कई उतार-चढ़ाव देखें हैं। बीते पांच साल में उन्हें आंदोलनकारी, अराजकतावादी और यहां तक की आतंकवाद कहा गया लेकिन इन सबसे बेखबर केजरीवाल अपनी सरकार के साथ काम पर लगे रहे...

<p>Arvind Kejriwal</p>- India TV Hindi Arvind Kejriwal

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने छोटी राजनीतिक यात्रा में कई उतार-चढ़ाव देखें हैं। बीते पांच साल में उन्हें आंदोलनकारी, अराजकतावादी और यहां तक की आतंकवाद कहा गया लेकिन इन सबसे बेखबर केजरीवाल अपनी सरकार के साथ काम पर लगे रहे और अब वह एक बार फिर चुनाव मैदान में हैं। राजधानी में सिर्फ दो दिनों बाद मतदान होना है। जुझारू केजरीवाल ने आईएएनएस के एडिटर इन चीफ संदीप बामजई और कार्यकारी सम्पादक दीपक शर्मा से खास मुलाकात की और स्पष्ट तौर पर कहा कि उनका मानना है कि हिंदू बनाम मुसलमान की विभाजनकारी राजनीति के बजाय काम की राजनीति का समय आ गया है।

यहां साक्षात्कार के कुछ अंश दिए जा रहे हैं।

प्रश्न: भाजपा का कहना है कि सत्ता में वापस आने के बाद 'आप' कुछ महीनों के लिए ही मुफ्त पानी और बिजली मुहैया कराएगी?

उत्तर: जब तक केजरीवाल यहां है, तब तक यह सब मुफ्त रहेगा। यह हमारे घोषणापत्र में है और मैं आपको अपनी गारंटी देता हूं। पानी, बिजली, अस्पताल, स्कूल, महिलाओं के लिए यात्रा, वरिष्ठ नागरिकों के लिए तीर्थयात्रा, हमारी सरकार के सत्ता में रहने तक सभी मुफ्त रहेंगे। हमारे लिए कोई वित्तीय बोझ नहीं है। बजट में लाभ दिख रहा है, जबकि पूर्व में शीलाजी (पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित) के समय में यह घाटे में रहा करता था। कर में कटौती की गई है। मैंने यह धन भ्रष्टाचार को कम करके बचाया है।

प्रश्न: अगर 11 फरवरी को मतपेटियों को खोले जाने पर आप का 'झाड़ू' स्विप करता है, तो इससे मतदाताओं और भारतीय लोकतंत्र को क्या संदेश जाएगा?

जवाब: यह मेरी तरफ से संदेश नहीं होगा, बल्कि दिल्ली के लोगों की तरफ से होगा, जो यह है कि अब लोग केवल स्कूलों और अस्पतालों जैसे मुद्दों पर मतदान करेंगे। इसलिए यहांअब हिंदू-मुस्लिम मुद्दा काम नहीं करेगा क्योंकि लोग इसे खारिज करेंगे। वे जाति की राजनीति को खारिज करेंगे।

अगर मैं 'बनिया' हूं, तो मैं सभी बनियों को खुद को वोट डालने के लिए नहीं कहता। मैं सिर्फ उन्हें कहता हूं कि मैंने आपके बच्चों के लिए शिक्षा मुहैया कराई है। अगर आप अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा चाहते हैं,अगर आप अपने परिवार के लिए अच्छी चिकित्सा देखभाल चाहते है और अगर आप 24 घंटे बिजली चाहते हैं तो मुझे वोट दें। ये लोग हमारा वोट बैंक है। इस तरह से 21वीं सदी में हम नया भारत बनाएंगे। लेकिन यह नया भारत गालियां देने और हिंदू-मुस्लिम से जुड़ी विभाजनकारी राजनीति करने से नहीं बनेगा।

Related Video