A
Hindi News चुनाव 2024 दिल्ली विधान सभा चुनाव 2020 दिल्ली चुनाव: बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने 48 से ज्यादा सीटें जीतने का किया दावा

दिल्ली चुनाव: बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने 48 से ज्यादा सीटें जीतने का किया दावा

भाजपा नेता मनोज तिवारी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में 48 से ज्यादा सीटें जीतने का दावा किया है और कहा कि 11 फरवरी को सारे एग्जिट पोल फेल हो जाएंगे।

Manoj Tiwari- India TV Hindi Image Source : ANI Manoj Tiwari

नई दिल्ली: भाजपा नेता मनोज तिवारी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में 48 से ज्यादा सीटें जीतने का दावा किया है और कहा कि 11 फरवरी को सारे एग्जिट पोल फेल हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि बीजेपी पूर्ण बहुमत हासिल कर दिल्ली में सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा- 'ये एग्जिट पोल 11 तारीख़ को हो जाएंगे पूरी तरह फेल। बीजेपी 48 सीटों से ज्यादा सीटों के साथ इस बार दिल्ली में सरकार बनाने जा रही है। मैंने जो ट्वीट किया है उसे संभाल कर रखें। अभी से ईवीएम को दोष देने का माहौल न बनाएं।'

वहीं दिल्ली चुनाव के लिए वोटिंग खत्म होने के बाद देर रात बीजेपी की अहम बैठक पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ली। दिल्ली बीजेपी दफ्तर में हुई इस बैठक में जेपी नड्डा ने पार्टी के नेताओं से मतदान का फीडबैक लिया। विधानसभा चुनाव के सातों लोकसभा क्षेत्र प्रभारी ,सांसद ,संगठन मंत्री इस बैठक में मौजूद रहे। पहले इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह के भी मौजूद रहने की संभावना जताई गई थी लेकिन अमित शाह बैठक में नहीं पहुंचे।