A
Hindi News चुनाव 2024 दिल्ली विधान सभा चुनाव 2020 Hari Nagar Voting Detail: दिल्ली की हरिनगर विधानसभा सीट पर 61 प्रतिशत मतदान

Hari Nagar Voting Detail: दिल्ली की हरिनगर विधानसभा सीट पर 61 प्रतिशत मतदान

2015 के विधानसभा चुनाव में हरिनगर विधानसभा सीट से 5 प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा था और 3 प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई थी

Hari Nagar Voting Detail- India TV Hindi Image Source : INDIA TV Hari Nagar Voting Detail

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान समाप्त हो चुका है, हरिनगर विधानसभा सीट पर 61 प्रतिशत वोटिंग हुई। हरिनगर विधानसभा सीट पर मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच है। भारतीय जनता पार्टी ने इस बार युवा नेता तजिंदर पाल बग्गा को प्रत्याशी बनाया है जबकि आम आदमी पार्टी ने राज कुमारी ढिल्लों को मैदान में उतारा है वहीं कांग्रेस ने सुरेंद्र सेतिया पर दांव खेला है।  

2015 के विधानसभा चुनाव में हरिनगर विधानसभा सीट से 5 प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा था और 3 प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई थी। 2015 में हरिनगर सीट पर कुल 68.30 प्रतिशत मतदान हुआ था और 111209 मतदाताओं ने वोट डाले थे। 2015 में हरिनगर सीट से आम आदमी पार्टी के जगदीप सिंह की जीत हुई थी, उन्हें 65398 वोट मिले थे, दूसरे नंबर पर भाजपा के अवतार सिंह थे जिन्हें 38954 वोट मिले थे।