A
Hindi News चुनाव 2024 दिल्ली विधान सभा चुनाव 2020 केजरीवाल के मंत्री: पहले कहा राम और कृष्ण का प्रमाणिक इतिहास नहीं, फिर बोले मेरा एकाउंट हैक

केजरीवाल के मंत्री: पहले कहा राम और कृष्ण का प्रमाणिक इतिहास नहीं, फिर बोले मेरा एकाउंट हैक

राजेंद्र पाल गौतम ने जिस ट्वीट डिलीट किया है उसमें कहा गया था कि राम और कृष्ण का कोई प्रमाणिक इतिहास नहीं है

Kejriwals Cabinet Minister Rajendra Pal Gautam questions Ram and Krishna historical existence - India TV Hindi Image Source : TWITTER Kejriwals Cabinet Minister Rajendra Pal Gautam questions Lord Ram and Lord Krishna historical existence 

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की सरकार में कैबिनेट मंत्री और दिल्ली की सीमापुरी विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के विधायक राजेंद्र पाल गौतम के एकाउंट से हुए एक ट्वीट से विवाद पैदा हो गया है। राजेंद्र पाल गौतम ने हालांकि बाद में ट्वीट पर विवाद पैदा होते देख उसे डिलीट कर दिया और एक और एक अन्य ट्वीट किया जिसमें कहा कि उनका एकाउंट हैक हो गया है। राजेंद्र पाल गौतम ने जिस ट्वीट डिलीट किया है उसमें कहा गया था कि राम और कृष्ण का कोई प्रमाणिक इतिहास नहीं है। 

जिस ट्वीट को डिलीट किया गया है उसमें लिखा था ''अगर यह बात प्रमाणित है कि राम और कृष्ण तुम्हारे पूर्वज हैं तो इतिहास में इनको पढ़ाया क्यों नहीं जाता। पूर्वजों का कोई इतिहास होता है जबकि इनका कोई प्रमाणिक इतिहास नहीं है। यह पौराणिक कथाएं हैं, एतिहासिक नहीं जबकि पेरियार जी का दृष्टिकोण प्रमाणिकता और तार्किकता के आधार पर था।''  राजेंद्र पाल गौतम के एकाउंट से बाबा रामदेव के ट्वीट के जबाव में यह ट्वीट लिखा गया था। बाबा रामदेव के एकाउंट से जो ट्वीट किया गया था उसमें लिखा था ''आदरणीय श्रीआंबेडकरजी, ज्योतिबा फुलेजी,सावित्रीबाईजी, संत रविदासजी और महर्षि वाल्मीकिजी हमारे आदर्श हैं, पेरियार जी का भगवान राम,श्रीकृष्ण अपने पूर्वजों के प्रति जो दृष्टिकोण है उससे कोई भी अपने पूर्वजों के प्रति श्रद्धा रखने वाला व्यक्ति सहमत नहीं हो सकता।''

Image Source : TwitterKejriwals Cabinet Minister Rajendra Pal Gautam questions Lord Ram and Lord Krishna historical existence 

हालांकि राजेंद्र पाल गौतम ने  बात में ट्वीट किया कि उनके ट्विटर एकाउंट का किसी ने गलत इस्तेमाल किया है और एकाउंट हैक हो गया है। राजेंद्र पाल गौतम ने लिखा ''किसी ने मेरे ट्विटर हैंडल का दुरुपयोग या हैक किया है और चुनाव के समय मेरी पार्टी को नुकसान पहुंचाने के लिए धार्मिक प्रतिरूपों पर कुछ ट्वीट किया है, मैं इस संबंध में कदम उठाने के तरीके देखूंगा। सभी को अपने प्रतिरूप पर विश्वास करने का अधिकार है और मैं सभी के विश्वास का सम्मान करता हूं।''

Image Source : TwitterKejriwals Cabinet Minister Rajendra Pal Gautam questions Lord Ram and Lord Krishna historical existence