A
Hindi News चुनाव 2024 दिल्ली विधान सभा चुनाव 2020 मनीष सिसोदिया ने कहा-चुनाव में हार के डर से बौखलाई बीजेपी दंगे करवाने में लगी है

मनीष सिसोदिया ने कहा-चुनाव में हार के डर से बौखलाई बीजेपी दंगे करवाने में लगी है

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली में हाल में हुए हिंसक विरोध प्रदर्शनों के लिए सीधे भारतीय जनता पार्टी को जम्मेदार ठहराया है

Manish Sisodia says BJP fearing defeat in the upcoming elections are inciting riots- India TV Hindi Manish Sisodia says BJP fearing defeat in the upcoming elections are inciting riots

नई दिल्ली। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली में हाल में हुए हिंसक विरोध प्रदर्शनों के लिए सीधे भारतीय जनता पार्टी को जम्मेदार ठहराया है। मनीष सिसोदिया ने अपने ट्वीट संदेश में कहा है कि चुनाव में हार के डर से भारतीय जनता पार्टी बौखला गई है और दंगे करवाने में लगी है। मनीष सिसोदिया से पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि दंगों से विपक्ष को फायदा होगा, लेकिन मनीष सिसोदिया ने विपक्ष का नाम न लेकर सीधे भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाया है। 

मनीष सिसोदिया ने अपने ट्वीट संदेश में लिखा, ''दिल्ली के लोगों को शांति चाहिए। चुनाव में हार के डर से बौखलाई बीजेपी दंगे करवाने में लगी है। 2015 के चुनाव से पहले भी त्रिलोकपुरी और बवाना में दंगे कराए गए थे, लेकिन दिल्ली की जनता ने पिछले चुनाव में भी बीजेपी को दंगा करवाने का सबक़ सिखाया था इस बार भी सिखाएगी।''

वहीं दूसरी तरफ दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी ने कहा है कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के लोग आग में घी छिड़कने का काम कर रहे हैं। मनोज तिवारी ने कहा कि पुलिस ने जो एफआई आर दर्ज की है उसमें आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के नेताओं के नाम शामिल है जिससे साफ जाहिर होता है कि इस साजिश के पीछे कौन है। मनोज तिवारी ने दिल्ली के लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की है, उन्होंने कहा कि सिटीजनसिफ एक्ट ऐसा कुछ भी नहीं है जो भारत के लोगों से संबंधित हो।