A
Hindi News चुनाव 2024 दिल्ली विधान सभा चुनाव 2020 Delhi Election Results: मनीष सिसोदिया जीते, जानिए केजरीवाल के अन्य मंत्रियों का हाल

Delhi Election Results: मनीष सिसोदिया जीते, जानिए केजरीवाल के अन्य मंत्रियों का हाल

दिल्ली विधानसभा चुनाव में मतगणना में लंबे समय तक पिछड़ने के बाद आखिर उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया जीतने में कामयाब हुए हैं

Performance of Kejriwal Ministers including Manish Sisodia - India TV Hindi Image Source : Performance of Kejriwal Ministers including Manish Sisodia 

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों में आम आदमी पार्टी को निर्णायक बढ़त मिल चुकी है, अरविंद केजरीवाल सरकार में सबसे कदावर मंत्री मनीष सिसोदिया भी लंबे समय तक पिछड़ने के बाद आखिर चुनाव जीतने में कामयाब हुए हैं। मनीष सिसोदिया ने 3000 से ज्यादा वोटों से जीत हासिल की है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सरकार के सभी 6 मंत्रियों ने विधानसभा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन किया है।

दोपहर 3.30 बजे तक केजरीवाल सरकार के 6 मंत्रियों और विधानसभा अध्यक्ष का प्रदर्शन
  1. शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया 3006 वोट से जीते
  2. केजरीवाल सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन शकूर बस्ती विधानसभा सीट से 7632 वोटों से आगे थे
  3. परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत 1540 वोटों से आगे चल रहे थे
  4. श्रम और रोजगार मंत्री गोपाल राय बाबरपुर सीट से 27264 वोटों से आगे थे
  5. खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन बल्लीमारान सीट से 36172 वोट से आगे थे
  6. सोशल वेलफेयर मंत्री राजेंदर पाल गौतम सीमापुरी सीट से 48545 वोट से आगे थे
  7. विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल 3566 वोटों से पीछे चल रहे थे