A
Hindi News चुनाव 2024 हरियाणा विधान सभा चुनाव 2019 शराब छोड़ने पर ही मिलेगा हरियाणा कांग्रेस की तरफ से विधायकी का टिकट?

शराब छोड़ने पर ही मिलेगा हरियाणा कांग्रेस की तरफ से विधायकी का टिकट?

गुरुवार को हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षता कुमारी शैलजा ने अपने ट्वीटर हेंडल से जो फॉर्म और घोषणा पर शेयर किए हैं उनमें यह जानकारी लिखी हुई है।

Declare himself Non Alcoholic and get eligible for congress ticket - India TV Hindi Declare himself Non Alcoholic and get eligible for congress ticket 

नई दिल्ली। हरियाणा में प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने पार्टी सदस्य उन लोगों से आवेदन मांगे हैं जो पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ना चाहते हैं, इसके लिए एक आवेदन फार्म जारी किया गया है। साथ में पार्टी ने राज्य में पार्टी सदस्य बनने के लिए भी एक फॉर्म भी जारी किया है। इन दोनो फार्म के साथ एक घोषणा पत्र भी है जिसमें कुछ शर्तें लिखी गई हैं।

सदस्यता ग्रहण करने वाले या टिकट के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति या महिला को घोषणा करनी होगी कि वह खुद को मादक पेय या नशीले पदार्थों से दूर रखता या रखती है। यानि उसका शराब पीना मना है। गुरुवार को हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षता कुमारी शैलजा ने अपने ट्वीटर हेंडल से जो फॉर्म और घोषणा पर शेयर किए हैं उनमें यह जानकारी लिखी हुई है।

Image Source : India TVDeclare himself Non Alcoholic and get eligible for congress ticket 

घोषणा पत्र में कई और भी शर्तें हैं, जिनमें सदस्य या आवेदक को घोषित करना होगा कि वह प्रमाणित खादी पहनने का आदी है, सामाजिक भेदभाव नहीं करता हो या करती हो, जायदाद की कानूनी तौर पर निर्धारित सीमा से अधिक जायदाद न हो, जनतंत्र के सिद्धांतों में विश्वास रखता हो, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की स्वीकृत पत्रिका का नियमित ग्राहक बनूंगा, और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के निर्धारित शर्तों और बनाए गए नियमों का पालन करने की घोषणा भी करनी होगी।