A
Hindi News चुनाव 2024 झारखण्ड विधान सभा चुनाव 2019 आजसू पार्टी ने उम्मीदवारों की तीसरी सूची की घोषणा की

आजसू पार्टी ने उम्मीदवारों की तीसरी सूची की घोषणा की

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अब तक 72 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है। कई दौर की बातचीत के बाद भी दोनों दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर समझौता नहीं हो सका।

AJSU- India TV Hindi Image Source : PTI Former Congress state president Pradeep Balmuchuu joins the AJSU party (All Jharkhand Student Union) in the presence of AJSU Supremo Sudesh Mahato at party office, in Ranchi. (File)

रांची। झारखंड में सत्तारूढ़ राजग की घटक आजसू पार्टी ने विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को आठ उम्मीदवारों की तीसरी सूची की घोषणा की। इस तरह पार्टी अब तक 27 उम्मीदवारों के नाम जारी कर चुकी है । तीसरी सूची जारी किए जाने के साथ, राजग के घटक दलों भाजपा और आजसू पार्टी का 19 निर्वाचन क्षेत्रों में मुकाबला होगा।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अब तक 72 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है। कई दौर की बातचीत के बाद भी दोनों दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर समझौता नहीं हो सका। आजसू पार्टी ने कोडरमा सीट से शालिनी गुप्ता को शिक्षा मंत्री और भाजपा उम्मीदवार नीरा यादव के खिलाफ उतारा है।

उम्मीदवारों की जारी सूची के मुताबिक झामुमो के पूर्व विधायक अकील अख्तर को पाकुड़ से उतारा गया है। अख्तर कुछ दिन पहले ही आजसू में शामिल हुए थे। अन्य छह उम्मीदवारों में रामजीत गंजू (कांके-सु), मंगल सिंह सुरेन (जगनाथपुर-सु), बिरसा मुंडा (मनोहरपुर-सु), अनंत राम टुडू (सरायकेला -सु), संजय जरिका (खरसावां-सु) और राम दुलारभ सिंह मुंडा (तमार-सु) हैं।

जेवीएम पी ने उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की

झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक शशि भूषण समद पार्टी छोड़ने के एक दिन बाद जेवीएम पी में शामिल हो गए और पार्टी ने उन्हें अनुसूचित जनजाति के लिए सुरक्षित चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया है । झारखंड विकास मोर्चा (प्रजातांत्रिक) ने रविवार को उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की जिसमें समद का नाम भी शामिल है । पार्टी ने सामाजिक कार्यकर्ता दयामणि बरला को खूंटी (सु) सीट से मैदान में उतारा है।

पार्टी की ओर से जारी उम्मीदवारों की इस सूची में जिन नेताओं का नाम है उनमें समद और बरला के अलावा एल एम उरांव को सिसाइ (सु), दीपक करकेट्टा को कोलिबेरा (सु) और रामचंद्र पासवान को जुगसलाइ (सु) शामिल हैं । जेवीएम- पी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबू लाल मरांडी ने पहले ही घोषणा कर रखी है कि उनकी पार्टी प्रदेश में अपने बूते चुनाव लड़ेगी।