A
Hindi News चुनाव 2024 झारखण्ड विधान सभा चुनाव 2019 बिशुनपुर विधानसभा सीट: पहले चरण मे होगा मतदान, चमरा लिंडा को मिलेगी भाजपा से टक्कर

बिशुनपुर विधानसभा सीट: पहले चरण मे होगा मतदान, चमरा लिंडा को मिलेगी भाजपा से टक्कर

पिछले चुनाव में जेएमएम के चमरा लिंडा ने भाजपा के समीर उरांव को दस हजार से ज्यादा वोटों से हराया था। इससे पहले चुनाव में भी वो RAKAP के बैनर तले विधानसभा पहुंचे थे

Voting- India TV Hindi Image Source : FILE प्रतिकात्मक तस्वीर

बिशुनपुर। झारखंड बिशुनपुर विधानसभा सीट पर पहले चरण में मतदान होगा। यहां पिछले चुनाव में जेएमएम के चमरा लिंडा ने भाजपा के समीर उरांव को दस हजार से ज्यादा वोटों से हराया था। इसस पहले चुनाव में भी वो RAKAP के बैनर तले विधानसभा पहुंचे थे, जबकि 2005 में भाजपा के समीर उरांव ने उन्हें नजदीकी मुकाबले में महज 500 वोटो से हराया था। इस चुनाव में भी जेएमएम ने चमरा लिंडा पर भरोसा जताया है, उन्हें उम्मीद है कि वो यहां से जीत की हैट्रिक बनाएंगे। बिशुनपुर में कुल 2 लाख 32 हजार 416 मतदाता है, इनमें से पुरुष मतदाताओं की संख्या 1 लाख 19 हजार 31 है जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 13 हजार 385 है।