A
Hindi News चुनाव 2024 झारखण्ड विधान सभा चुनाव 2019 Jharkhand Election Results: जुगसलाई विधानसभा सीट से JMM के मंगल कालिंदी जीते

Jharkhand Election Results: जुगसलाई विधानसभा सीट से JMM के मंगल कालिंदी जीते

झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के मंगल कालिंदी ने जुगसलाई विधानसभा सीट पर 21934 वोटों से जीत दर्ज की। कालिंदी ने भारतीय जनता पार्टी के मुचीराम बाउरी को 21934 वोटों से हराया।

<p>Jugsalai Assembly Election Results</p>- India TV Hindi Jugsalai Assembly Election Results

Jharkhand Election Results: झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के मंगल कालिंदी ने जुगसलाई विधानसभा सीट पर 21934 वोटों से जीत दर्ज की। कालिंदी ने भारतीय जनता पार्टी के मुचीराम बाउरी को 21934 वोटों से हराया। मंगल कालिंदी को 88581 वोट मिले और मुचीराम बाउरी को 66530 वोट मिले।

बता दें कि इस सीट पर मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी और झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के प्रत्याशी के बीच था। चुनाव में भाजपा के मुकाबले झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल ने संयुक्त प्रत्याशी उतारे थे। भाजपा ने इस बार मुचीराम बाउरी को मैदान में उतारा जबकि जेएमएम ने मंगल कालिंदी पर दांव खेला था। वहीं आजसू पार्टी ने रामचंद्र सहीस को मैदान में उतारा था।

2014 के झारखंड विधानसभा चुनाव में जुगसलाई विधानसभा सीट से आजसू पार्टी के प्रत्याशी रामचंद्र सहिस ने बाजी मारी थी। उन्हें कुल 82302 वोट पड़े थे और उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी जेएमएम के मंगल कालिंदी को 25045 मतों से हराया था। कालिंदी को 57257 वोट मिले थे।