A
Hindi News चुनाव 2024 झारखण्ड विधान सभा चुनाव 2019 पीएम नरेंद्र मोदी की सभा में ट्रंप का शामिल होना सामान्य घटना नहीं: नड्डा

पीएम नरेंद्र मोदी की सभा में ट्रंप का शामिल होना सामान्य घटना नहीं: नड्डा

नड्डा ने दावा किया कि प्रधानमंत्री मोदी की जबर्दस्त नेतृत्व क्षमता का लोहा अब पूरी दुनिया मानती है और पिछले पांच वर्षों में वह दुनिया के सबसे ताकतवर नेताओें में शुमार हो गये हैं।

JP Nadda- India TV Hindi Image Source : TWITTER भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा

हजारीबाग। भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने यहां शुक्रवार को कहा कि हाल ही में ह्यूस्टन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के एक कार्यक्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शामिल होने से यह स्पष्ट हो गया है कि वह दुनिया के सबसे ताकतवर नेताओं में एक हैं।

‘दुनिया मानती है पीएम मोदी के नेतृत्व का लोहा’

नड्डा ने दावा किया, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी की जबर्दस्त नेतृत्व क्षमता का लोहा अब पूरी दुनिया मानती है और पिछले पांच वर्षों में वह दुनिया के सबसे ताकतवर नेताओें में शुमार हो गये हैं।’’ उन्होंने हजारीबाग में एक कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि भारत के प्रधानमंत्री की सभा में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने न सिर्फ शिरकत की, बल्कि वहां उपस्थित भारतीय समुदाय को संबोधित भी किया।

उन्होंने कहा, ‘‘जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ह्यूस्टन की सभा में दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आये, तब पूरी दुनिया में यह संदेश गया कि अमेरिका जैसे शक्तिशाली देश के राष्ट्रपति भी मोदी के विकासपरक कार्यक्रमों का अनुसरण करते हैं।”

‘2025 तक 5 अरब डालर की अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है भारत’

भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भाजपा के बूथ शक्ति केन्द्र कार्यकर्ता सम्मेलन में लोगों को मोदी सरकार की उपलब्धियां भी गिनाई। उन्होंने कहा कि मजबूत आर्थिक नीति अपना कर भारत 2025 तक पांच खरब डालर की अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है।

कश्मीर पर भी की चर्चा

जम्मू कश्मीर की चर्चा करते हुए नड्डा ने कहा कि वहां से अनुच्छेद 370 हटा देने से अब राज्य की जनता को वह सभी अधिकार और सुविधाएं निर्बाध मिल सकेंगी जो देश के अन्य हिस्सों में लोगों को मिलती हैं। नड्डा ने पार्टी के कार्यकर्ताओं की मेहनत की प्रशंसा करते हुए कहा कि सदस्यता अभियान के माध्यम से पूरे देश में सिर्फ ढाई माह में लगभग छह करोड़ नये सदस्यों को जोड़ा है। अब पार्टी की सदस्य संख्या 17 करोड़़ तक पहुंच गयी है।

65 सीटें जीताने का किया आग्रह

उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से राज्य में कम से कम 65 विधानसभा सीटें जीतने के लिए काम करने का भी आग्रह किया। नड्डा के साथ राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास, केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा एवं अन्य नेता भी मौजूद थे। इससे पूर्व नड्डा ने रजरप्पा स्थित छिन्नमस्तका सिद्ध देवी पीठ में पूजा अर्चना भी की।