A
Hindi News चुनाव 2024 कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2018 कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2018: पीएम मोदी और राहुल गांधी के बीच जमकर चले शब्दों के बाण

कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2018: पीएम मोदी और राहुल गांधी के बीच जमकर चले शब्दों के बाण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेसी अध्यक्ष राहुल गांधी गुरुवार को चुनावी राज्य कर्नाटक में थे और दोनों ने भ्रष्टाचार सहित विभिन्न मुद्दों पर एक दूसरे पर कटाक्ष किया।

Karnataka assembly election 2018: Modi, Rahul cross swords in poll battleground- India TV Hindi Karnataka assembly election 2018: Modi, Rahul cross swords in poll battleground

बेंगलुरू: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेसी अध्यक्ष राहुल गांधी गुरुवार को चुनावी राज्य कर्नाटक में थे और दोनों ने भ्रष्टाचार सहित विभिन्न मुद्दों पर एक दूसरे पर कटाक्ष किया। कांग्रेस से सत्ता छीनने के प्रयास में भाजपा के प्रचार को बढावा देने के लिए मोदी ने तीन चुनावी जनसभाओं को जबकि गांधी ने अपनी चुनावी यात्रा के दौरान चार जनसभाओं को संबोधित किया। प्रधानमंत्री मोदी ने राज्य की राजधानी बेंगलुरू में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कर्नाटक सरकार भ्रष्टाचार में ‘‘ गोल्ड मेडलिस्ट ’’ है और कांग्रेस नेता ‘‘ सत्ता के नशे में चूर ’’ है। 

राहलु गांधी ने इस पर पलटवार करते हुए भाजपा पर राफेल लड़ाकू विमान सौदे में भ्रष्टाचार और भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी को बचाने का आरोप लगाया। उन्होंने इस मुद्दों पर प्रधानमंत्री की चुप्पी पर सवाल उठाया। 

सिद्धरमैया सरकार को ‘‘सीधा रुपैया सरकार’’ बताते हुए पीएम मोदी ने बेल्लारी में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि एक आम आदमी अधिकारियों को रिश्वत दिये बिना अपना कोई काम नहीं करा सकता। उन्होंने कुछ समय पहले बेंगलुरू के एक कैफे में एक व्यक्ति की पिटाई करने वाले विधायक एन ए हैरिस के बेटे मोहम्मद नालपाद के संदर्भ में कहा , ‘‘शहर में खराब कानून व्यवस्था बिना वजह नहीं है। कांग्रेस विधायक के बेटे ने मासूम लोगों की पिटाई की और सरकार ने उन्हें बचाया ... उनके नेता सत्ता के नशे में चूर है।’’ 

खनन घोटाले में कथित रूप से संलिप्त विवादित रेड्डी बंधुओं को भाजपा द्वारा टिकट देने को लेकर विपक्ष के हमले का सामना कर रहे पीएम मोदी ने कर्नाटक सरकार पर पलटवार करते हुए उस पर आरोप लगाया कि वह खनन नीति तैयार नहीं करके अवैध खनन को रोकने के केन्द्र के प्रयास को नाकाम कर रही है। चार चुनावी जनसभाओं को संबोधित करने वाले गांधी ने उन पर निजी हमलों के लिए मोदी की निंदा की। 

राहुल ने कहा, ‘‘जब भी मोदी डरते हैं, मैं आपको उनकी प्रवृत्ति के बारे में बताता हूं, वह व्यक्ति पर व्यक्तिगत हमले करते हैं। वह व्यक्ति के बारे में बुरी बातें करेंगे। उनमें और मुझमें यही अंतर है।’’ राहुल ने कहा, ‘‘उन्हें मेरे बारे में जो बोलना है, बोलने दें, चाहे वह गलत हों या सही, उससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा। वह भारत के प्रधानमंत्री हैं और मैं उन पर व्यक्तिगत हमले नहीं करूंगा। मैं भारत में रहता हूं और वह भारत के प्रधानमंत्री हैं, इसलिए मैं उन पर कभी भी व्यक्तिगत हमला नहीं करूंगा।’’ 

राहुल ने भाजपा द्वारा चुनाव में विवादित खनन कारोबारी रेड्डी भाइयों को टिकट देने को लेकर भी मोदी की आलोचना की। उन्होंने कहा, ‘‘‘ शोले ’ फिल्म में गब्बर सिंह था। आप गब्बर सिंह टैक्स ( जीएसटी के लिए राहुल का व्यंग्यात्मक नाम ) लेकर आए लेकिन इस बार आप और आगे चले गए। आपने गब्बर सिंह के पूरे गिरोह को उतार दिया।’’ 

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘‘ गब्बर, सांभा, कालिया और वे सब ... रेड्डी भाइयों का गिरोह जो जेल में था ... आप उनको विधानसभा में जगह दिलाने में लगे हैं और आप देश से कहते हैं कि आप भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ रहे हैं।’’ उन्होंने कहा कि मोदी जितना चाहे , उनकी आलोचना कर सकते हैं लेकिन प्रधानमंत्री को उनके सवालों का जवाब देना चाहिए। 

राहुल ने कहा, ‘‘ क्या आप रेड्डी भाइयों को विधानसभा में जगह दिलाने की कोशिश नहीं कर रहे ? हां या ना। नीरव मोदी 30,000 करोड़ रुपये लेकर भाग गया। आपने उस मोर्चे पर क्या किया ? आपका मुंह क्यों बंद था ?’’ उन्होंने कहा , ‘‘ राफेल ( सौदे ) में आपने एचएएल (( सार्वजनिक क्षेत्र का उद्यम हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ) से अनुबंध छीन लिया। जिन विमानों की कीमत 700 करोड़ रुपये होती , आपने 1,500 करोड़ रुपये में खरीदे। आपने युवाओं से नौकरियां छीनीं और ऐसा कर अपने दोस्त को अनुबंध दे दिया। आप इसके बारे में भी बात नहीं करते। ’’