A
Hindi News चुनाव 2024 कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2018 कर्नाटक चुनाव 2018: PM मोदी की अपील, 'कर्नाटक के मेरे भाइयों और बहनों, बड़ी संख्या में आज वोट डाले'

कर्नाटक चुनाव 2018: PM मोदी की अपील, 'कर्नाटक के मेरे भाइयों और बहनों, बड़ी संख्या में आज वोट डाले'

प्रधानमंत्री अक्सर सोशल मीडिया के जरिए लोगों से अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने का अनुरोध करते हैं...

<p>प्रधानमंत्री...- India TV Hindi प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कर्नाटक के मतदाताओं से बड़ी संख्या में घर से बाहर निकलने और अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने का अनुरोध किया। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए 224 में से 222 सीटों के लिए मतदान शुरू हो गया है। 

राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी (BJP) और पूर्व प्रधानमंत्री एच. डी. देवेगौड़ा के जनता दल सेक्यूलर (जद (एस) के बीच त्रिकोणिय मुकाबला है। 

मोदी ने ट्वीट किया है, ‘‘कर्नाटक के अपने भाई-बहनों से बड़ी संख्या में मताधिकार का इस्तेमाल करने का अनुरोध करता हूं। मैं खास तौर से युवा मतदाताओं से अपील करता हूं कि वह अपनी भागीदारी से लोकतंत्र के इस उत्सव को समृद्ध बनाएं।’’ 

प्रधानमंत्री अक्सर सोशल मीडिया के जरिए लोगों से अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने का अनुरोध करते हैं।