A
Hindi News चुनाव 2024 लोकसभा चुनाव 2019 मनीष सिसोदिया का आरोप, कहा- 'AAP के 7 विधायकों को 10-10 करोड़ में खरीदने की कोशिश कर रही है BJP'

मनीष सिसोदिया का आरोप, कहा- 'AAP के 7 विधायकों को 10-10 करोड़ में खरीदने की कोशिश कर रही है BJP'

आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार को BJP पर विधायकों की खरीद-फरोख्त में शामिल होने का आरोप लगाया।

Manish Sisodia- India TV Hindi Image Source : PTI Manish Sisodia says BJP attempting to 'buy' seven AAP MLAs at Rs 10 crore each. (File Photo)

नई दिल्ली: BJP पर विधायकों की खरीद-फरोख्त में शामिल होने का आरोप लगाते हुए आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार को कहा कि उनके सात विधायकों को BJP ने अपने दल में लाने के लिए 10-10 करोड़ रुपये देने की पेशकश की। हालांकि, BJP ने इस दावे को 'विचित्र आरोप’ बताते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी ध्यान आकर्षित करने के लिए बेचैन है।

मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया कि BJP ने इससे पहले भी आप के विधायकों को ‘खरीदने’ की कोशिश की थी, जिस पर जनता ने उचित जवाब दिया था। उन्होंने दावा किया कि इस बार भी जनता उन्हें करारा जवाब देगी। उन्होंने कहा कि ‘‘ अब जबकि BJP के पास कोई विकास का मुद्दा उठाने के लिए नहीं रह गया है तो वह आप के सात विधायकों को 10-10 करोड़ में खरीदने के प्रयास में जुट गई है।’’

सिसोदिया ने प्रधानमंत्री मोदी की उस टिप्पणी की भी निंदा की जिसमें उन्होंने कहा था कि पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के 40 विधायक उनके संपर्क में हैं और जैसे ही BJP आम चुनाव जीतेगी, ये विधायक तृणमूल कांग्रेस छोड़ देंगे। उन्होंने कहा कि ‘‘ एक प्रधानमंत्री द्वारा ऐसा बयान देना सही नहीं है। उन्हें यह मालूम होना चाहिए कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है और लोकतंत्र की वजह से ही वह प्रधानमंत्री हैं।’’

सिसोदिया के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए BJP के मीडिया प्रमुख अशोक गोयल ने कहा, ‘‘ चुनाव में हार के डर से AAP परेशान है और इस तरह का विचित्र आरोप लगाकर उनके नेता ध्यान आकर्षित करना चाहते हैं।’’