A
Hindi News चुनाव 2024 लोकसभा चुनाव 2019 कांग्रेस को मायावती की धमकी, मध्य प्रदेश में समर्थन जारी रखने पर करेंगी पुनर्विचार

कांग्रेस को मायावती की धमकी, मध्य प्रदेश में समर्थन जारी रखने पर करेंगी पुनर्विचार

बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने धमकी दी है कि वह मध्य प्रदेश में कांग्रेस को समर्थन जारी रखने पर पुनर्विचार करेगी

BSP to rethink on support to congress government in Madhya Pradesh says Mayawati- India TV Hindi Image Source : PTI BSP to rethink on support to congress government in Madhya Pradesh says Mayawati

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में अभी 4 चरणों का ही मतदान हुआ है और विपक्षी दलों में फूट बढ़ती नजर आ रही है। बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने धमकी दी है कि वह मध्य प्रदेश में कांग्रेस को समर्थन जारी रखने पर पुनर्विचार करेगी। मायावती ने अपने ट्वीट संदेश के जरिए कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा है।

मायावती ने कहा ‘’ सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग के मामले में कांग्रेस भी बीजेपी से कम नहीं। एमपी के गुना लोकसभा सीट पर बीएसपी उम्मीदवार को कांग्रेस ने डरा-धमकाकर जबर्दस्ती बैठा दिया है किन्तु बीएसपी अपने सिम्बल पर ही लड़कर इसका जवाब देगी व अब कांग्रेस सरकार को समर्थन जारी रखने पर भी पुनर्विचार करेगी''

मायावती ने इसके साथ में उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी से जनता को सावधान रहने को कहा, अपने ट्वीट संदेश में मायावती ने कहा ‘’ साथ ही, यूपी में कांग्रेसी नेताओं का यह प्रचार कि बीजेपी भले ही जीत जाए किन्तु बसपा-सपा गठबंधन को नहीं जीतना चाहिए, यह कांग्रेस पार्टी के जातिवादी, संकीर्ण व दोगले चरित्र को दर्शाता है। अतः लोगों का यह मानना सही है कि बीजेपी को केवल हमारा गठबंधन ही हरा सकता है। लोग सावधान रहें।‘’