A
Hindi News चुनाव 2024 लोकसभा चुनाव 2019 दिल्ली के लिए अलग घोषणा पत्र जारी करेगी कांग्रेस, ये मुद्दे होंगे शामिल

दिल्ली के लिए अलग घोषणा पत्र जारी करेगी कांग्रेस, ये मुद्दे होंगे शामिल

कांग्रेस की दिल्ली इकाई लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय राजधानी के लिए अलग घोषणा पत्र जारी करेगी, जिसमें अनाधिकृत कालोनियां, सीलिंग और प्रदूषण सहित अन्य मुद्दों को शामिल किया जाएगा।

Sheila Dikshit- India TV Hindi Image Source : PTI Delhi Pradesh Congress Committee president Sheila Dikshit

नई दिल्ली: कांग्रेस की दिल्ली इकाई लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय राजधानी के लिए अलग घोषणा पत्र जारी करेगी, जिसमें अनाधिकृत कालोनियां, सीलिंग और प्रदूषण सहित अन्य मुद्दों को शामिल किया जाएगा। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता जितेंद्र कोचर ने कहा कि दिल्ली में पार्टी उम्मीदवारों की घोषणा के तत्काल बाद घोषणा पत्र जारी कर दिया जाएगा।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमारे घोषणा पत्र में अनाधिकृत कालोनियों, प्रदूषण, सीलिंग और कई अन्य मुद्दों को शामिल किया जाएगा।’’ कांग्रेस ने गत दो अप्रैल के लिए लोकसभा चुनाव के लिए घोषणा पत्र जारी किया था जिसमें ‘न्याय’ के तहत गरीबों को सालाना 72 हजार रुपये देने और किसानों के लिए अलग बजट सहित कई वादे किए गए।

डीपीसीसी अध्यक्ष शीला दीक्षित ने पार्टी के निगम पार्षदों से मुलाकात की और उनका आह्वान किया कि वे घोषणा पत्र को घर-घर तक ले जाएं।