A
Hindi News चुनाव 2024 लोकसभा चुनाव 2019 कांग्रेस की मांग खारिज, पीएम मोदी को चुनाव आयोग से क्लीन चिट

कांग्रेस की मांग खारिज, पीएम मोदी को चुनाव आयोग से क्लीन चिट

गौरतलब है कि पीएम मोदी गांधीनगर में जनता को स्याही लगी उंगली दिखाकर ज्यादा से ज्यादा वोट देने की अपील कर रहे थे और लोगों को आईईडी और वोटर आईडी की ताकत में फर्क समझा रहे थे।

कांग्रेस की मांग खारिज, पीएम मोदी को चुनाव आयोग से क्लीन चिट- India TV Hindi कांग्रेस की मांग खारिज, पीएम मोदी को चुनाव आयोग से क्लीन चिट

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मात देने की कांग्रसी रणनीति एक बार फिर बेकार हो गई। कांग्रेस की सियासी चाल ने चुनाव आयोग की चौखट पर ही दम तोड़ दिया। चुनाव आयोग ने पीएम मोदी के प्रचार पर 72 घंटे की पाबंदी की कांग्रेस की मांग नहीं मानी और उनको क्लीन चिट दे दी। बता दें कि कांग्रेस ने मंगलवार को आरोप लगाया था कि पीएम मोदी ने मतदान करने के बाद ‘रोड शो’ निकाला और राजनीतिक बयान दिया, जो आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। 

गौरतलब है कि पीएम मोदी गांधीनगर में जनता को स्याही लगी उंगली दिखाकर ज्यादा से ज्यादा वोट देने की अपील कर रहे थे और लोगों को आईईडी और वोटर आईडी की ताकत में फर्क समझा रहे थे।

विपक्षी पार्टी ने इसी संबंध में चुनाव आयोग से मांग की थी कि पीएम मोदी के प्रचार अभियान पर 2-3 दिन की पाबंदी लगाई जाए। कांग्रेस ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से उन पर 72 घंटे की पाबंदी लगाने की मांग की लेकिन उनकी शिकायत धरी की धरी रह गई और चुनाव आयोग ने जांच के बाद पीएम मोदी को क्लीन चिट दे दी।