A
Hindi News चुनाव 2024 लोकसभा चुनाव 2019 चुनाव आयोग ने अबतक 400 करोड़ रुपए कैश सहित की कुल 1618 करोड़ की जब्ती

चुनाव आयोग ने अबतक 400 करोड़ रुपए कैश सहित की कुल 1618 करोड़ की जब्ती

चुनाव आयोग की तरफ से जारी की गई जानकारी के मुताबिक 4 अप्रैल तक जब्त कुल 1618.78 करोड़ रुपए के सामान में 399.50 करोड़ रुपए कैश, 708.55 करोड़ रुपए की ड्रग्ज, 162.89 करोड़ रुपए की शराब, 318.49 करोड़ रुपए की महंगी धातुएं और 29.34 करोड़ रुपए की अन्य वस्तुएं हैं

Election Commission seize cash and goods worth more than Rs 1618 crore so far- India TV Hindi Election Commission seize cash and goods worth more than Rs 1618 crore so far

नई दिल्ली। चुनाव के दौरान कैश, शराब, ड्रग्ज और मतदाताओं को रिझाने में इस्तेमाल होने वाली अन्य वस्तुओं की धर-पकड़ के लिए चुनाव आयोग लगातार छापेमारी कर रहा है और अबतक इस छापेमारी में 1618.78 करोड़ रुपए की जब्ती हो चुकी है जिसमें 399.50 करोड़ रुपए कैश है। जब्त हुई चीजों में ड्रग्ज की कीमत सबसे ज्यादा है।

चुनाव आयोग की तरफ से जारी की गई जानकारी के मुताबिक 4 अप्रैल तक जब्त कुल 1618.78 करोड़ रुपए के सामान में 399.50 करोड़ रुपए कैश, 708.55 करोड़ रुपए की ड्रग्ज, 162.89 करोड़ रुपए की शराब, 318.49 करोड़ रुपए की महंगी धातुएं और 29.34 करोड़ रुपए की अन्य वस्तुएं हैं।

चुनाव आयोग के मुताबिक अकेले गुजरात में ही 500 करोड़ रुपए की ड्रग्ज जब्त की गई है और कुल 511.84 करोड़ रुपए के साथ वह सबसे आगे है। दूसरे नंबर पर 285.86 करोड़ रुपए के साथ तमिलनाडु, तीसरे पर 158.61 करोड़ रुपए के साथ आंध्र प्रदेश, चौथे पर 158.17 करोड़ रुपए के साथ पंजाब और पांचवें पर 144.57 करोड़ रुपए के साथ उत्तर प्रदेश है।