A
Hindi News चुनाव 2024 लोकसभा चुनाव 2019 प्रधानमंत्री के प्रचार के बाद सबसे ताजा ओपिनियन पोल, यूपी में बीजेपी को भारी नुकसान के आसार

प्रधानमंत्री के प्रचार के बाद सबसे ताजा ओपिनियन पोल, यूपी में बीजेपी को भारी नुकसान के आसार

इस ओपिनियन पोल के मुताबिक अगर अभी लोकसभा चुनाव कराए जाएं तो कुल सीट 543 सीटों में से 225 सीटें बीजेपी के खाते में जाने के आसार हैं,

IndiaTV CNX Opinion Poll- India TV Hindi Image Source : INDIA TV IndiaTV CNX Opinion Poll

नई दिल्ली: चुनावी शंखनाद के बाद अब प्रधानमंत्री मोदी धुआंधार रैली कर रहे हैं। पिछले तीन दिनों में अबतक प्रधानमंत्री मोदी ने 9 रैलियां की है। पीएम मोदी के प्रचार के बाद 8 राज्यों में बीजेपी की कितनी सीटें बढ़ी हैं इसकी पूरी तस्वीर इंडिया टीवी-सीएनएक्स के सबसे ताजा ओपिनियन पोल में सामने आई है। इस ओपिनियन पोल के मुताबिक अगर अभी लोकसभा चुनाव कराए जाएं तो कुल सीट 543 सीटों में से 225 सीटें बीजेपी के खाते में जाने के आसार हैं, कांग्रेस-90, टीएमसी-32, बीजेडी-15, शिवसेना-10, एसपी-17, बीएसपी-16, आरजेडी-08, जेडीयू-11 और अन्य के खाते में 119 सीटें जा सकती है। 

दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के महासमर में विजय हासिलकर फिर से राजतिलक करने की तैयारी में जुटे नरेंद्र मोदी ने अपनी रैली की शुरुआत सबसे बड़े सूबे से की। उन्होंने उत्तर प्रदेश के मेरठ से चुनावी समर का आगाज किया। ओपिनियन पोल के मुताबिक यूपी की 80 सीटों में बीजेपी और सहयोगी दलों को 41 सीटें मिलने के आसार हैं, महागठबंधन को 35 सीटें मिल सकती है जबकि कांग्रेस के खाते में 4 सीटें जा सकती हैं। 

प्रधानमंत्री मोदी अपने तूफानी दौरे के दूसरे ही दिन ओडिशा पहुंचे। भगवान जगन्नाथ के आंगन में पहुंचकर उन्होंने जहां अपनी सरकार का हिसाब दिया तो सूबे की सत्ताधारी बीजेडी सरकार पर सवालों की बौछार कर दी। ओपिनियन पोल के मुताबिक उड़ीसा की 21 लोकसभा सीटें में से बीजेपी के खाते में 5 सीटें जाने की संभावना है, बीजेडी को 15 सीटें मिल सकती हैं जबकि कांग्रेस के खाते में एक सीट जा सकती है। 

हिंदी पट्टी की इस खाई को प्रधानमंत्री मोदी नॉर्थ-ईस्ट से भरपाई करना चाहते हैं। अरुणाचल और असम में ताबड़तोड़ रैलियों के जरिए प्रधानमंत्री मोदी ने अपने इरादे जता दिए हैं। ओपिनियन पोल के मुताबिक असम की 14 लोकसभा सीटों में से बीजेपी 8 सीटें सकती है जबकि कांग्रेस के खाते में 4 सीटें जा सकती है वहीं AIUDF को 2 सीटें मिल सकती है।

 देखें, इंडिया टीवी सीएनएक्स ओपिनियन पोल