A
Hindi News चुनाव 2024 लोकसभा चुनाव 2019 कांग्रेस-JDS के रिश्तों में आई खटास, कुमारस्वामी बोले- मेरे बेटे को हराने के लिए कांग्रेस ने रचा चक्रव्यूह

कांग्रेस-JDS के रिश्तों में आई खटास, कुमारस्वामी बोले- मेरे बेटे को हराने के लिए कांग्रेस ने रचा चक्रव्यूह

कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि उनकी गठबंधन सहयोगी कांग्रेस और अन्य लोग मांड्या लोकसभा सीट पर उनके बेटे तथा जेडीएस उम्मीदवार निखिल को हराने के लिए चक्रव्यूह रच रहे हैं।

<p>Kumaraswamy lashes out at Cong, others for 'chakravyuha'...- India TV Hindi Kumaraswamy lashes out at Cong, others for 'chakravyuha' against his son in Mandya

बेंगलुरु: कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि उनकी गठबंधन सहयोगी कांग्रेस और अन्य लोग मांड्या लोकसभा सीट पर उनके बेटे तथा जेडीएस उम्मीदवार निखिल को हराने के लिए चक्रव्यूह रच रहे हैं।

राज्य में सत्तारूढ़ गठजोड़ के मतभेदों को एक बार फिर सामने लाते हुए जेडीएस नेता ने कांग्रेस और अन्य पर मांड्या में निखिल के लिए काम करने के बजाय निर्दलीय उम्मीदवार तथा फिल्म अभिनेत्री सुमलता के साथ सांठगांठ का आरोप लगाया। सुमलता दिवंगत कांग्रेस नेता और अभिनेता अंबरीष की पत्नी हैं।

कुमारस्वामी ने चिकमंगलूर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘मांड्या में निर्दलीय उम्मीदवार को व्यापक समर्थन मिला है। वह निर्दलीय हो सकती हैं लेकिन उन्हें कांग्रेस, भाजपा और किसान संगठन रैयता संघ का समर्थन मिल रहा है। जेडीएस को हराने के लिए सब एक हो गए हैं।’’

वह जेडीएस अध्यक्ष और अपने पिता एच डी देवगौड़ा की गुरुवार को आई टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दे रहे थे। देवगौड़ा ने कहा था कि मांड्या में चीजें हाथ से बाहर हो गई हैं। यहां 18 अप्रैल को मतदान होना है।