A
Hindi News चुनाव 2024 लोकसभा चुनाव 2019 लोकसभा चुनाव: हत्या के विरोध में गांववाले करने वाले थे बायकॉट, मृतक की विधवा ने डाला पहला वोट

लोकसभा चुनाव: हत्या के विरोध में गांववाले करने वाले थे बायकॉट, मृतक की विधवा ने डाला पहला वोट

मृतक की विधवा ने मुन्नी देवी ने अपने गांव की तरफ से पहला वोट डालकर लोकतंत्र में लोगों की आस्था को कायम रखा। इसके बाद पूरे गांव ने मतदान किया।

Representational Image | PTI- India TV Hindi Representational Image | PTI

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश से एक ऐसी खबर आई है, जो लोकतंत्र में आपके यकीन को और पुख्ता कर देगी। यहां के बिजनौर जिले में एक दलित शख्स की कुछ लोगों ने 2 दिन पहले ही बेरहमी से हत्या कर दी थी। इसके विरोध में मृतक बुलाकी सिंह के गांव के लोगों ने मंगलवार को होने वाले लोकसभा चुनावों की वोटिंग का बहिष्कार करने का फैसला लिया था। हालांकि, मृतक की विधवा ने मुन्नी देवी ने अपने गांव की तरफ से पहला वोट डालकर लोकतंत्र में लोगों की आस्था को कायम रखा। इसके बाद पूरे गांव ने मतदान किया।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिजनौर के गांव मुकंदपुर राजमल के रहने वाले बुलाकी सिंह की रविवार को कुछ अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद गांव में व्यापक विरोध हुआ और वहां दुकानें तक बंद रहीं। मंगलवार को गांव में बने मतदान स्थल पर जब कोई ग्रामीण वोट देने नहीं आया तो इसकी सूचना जिले के अधिकारियों को दी गई। बिजनौर के डीएम और एसपी ने घंटों तक ग्रामीणों को मनाया, जिसके बाद पहला वोट पड़ पाया।

यहां खास बात यह रही कि मुरादाबाद लोकसभा क्षेत्र में पड़ने वाले इस गांव का पहला वोट मृतक की विधवा मुन्नी देवी ने डाला, जबकि उनके पति का अंतिम संस्कार भी नहीं हुआ था। इस तरह से लगभग डेढ़ बजे के आसपास मतदान शुरू हुआ और 7:15 तक वहां लगभग 60 प्रतिशत मतदान हो चुका था। दूसरी तरफ, पुलिस अभी भी बुलाकी सिंह के हत्यारों की तलाश कर रही है। पुलिस ने धारा 302 और 307 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और हत्यारों की तलाश कर रही है।