A
Hindi News चुनाव 2024 लोकसभा चुनाव 2019 ‘मुलायम जी असली हैं जन्मजात पिछड़े वर्ग के हैं’, मायावती ने मैनपुरी में दिया बयान

‘मुलायम जी असली हैं जन्मजात पिछड़े वर्ग के हैं’, मायावती ने मैनपुरी में दिया बयान

मायावती ने उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट पर जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मुलायम सिंह यादव असली जन्मजात पिछड़े वर्ग के हैं न कि प्रधानमंत्री मोदी की तरह फर्जी पिछड़े वर्ग के

Mulayam Singh Yadav by birth belongs to real backward class says Mayawati at Mainpuri rally- India TV Hindi Mulayam Singh Yadav by birth belongs to real backward class says Mayawati at Mainpuri rally

मैनपुरी। 24 साल के बाद मुलायम सिंह यादव के साथ मंच साझा करने के बाद बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट पर जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मुलायम सिंह यादव असली जन्मजात पिछड़े वर्ग के हैं न कि प्रधानमंत्री मोदी की तरह फर्जी पिछड़े वर्ग के।

रैली के दौरान मायावती ने कहा ‘’इसमें कोई संदेह नहीं है कि इन्होंने (मुलायम) समाजवादी के बैनर तले उत्तर प्रदेश में सभी समाज के लोगों को अपनी पार्टी में जोड़ा है। ये पीएम मोदी की तरह नकली और फर्जी पिछड़े वर्ग के नहीं है, मुलायम जी असली हैं, जन्मजात पिछड़े वर्ग के हैं।’’

मायावती से पहले मुलायम सिंह यादव ने भी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा ‘’आज मायावती जी आई हैं, उनका हम स्वागत करते हैं, आदर करते हैं। मायावती जी का बहुत सम्मान करना हमेशा, क्योंकि समय जब भी आया है तो मायावती जी ने हमारा साथ दिया है, हमे खुशी है कि हमारे समर्थन के लिए वो आई हैं।‘’

उत्तर प्रदेश की राजनीति में मायावती और मुलायम सिंह यादव लंबे समय से एक दूसरे के विरोधी रहे हैं, लेकिन इस बार उनके दलों बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी ने एक साथ लोकसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया और उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट से दोनो दलों ने अपना साझा उम्मीदवार मुलायम सिंह यादव को बनाया है। 24 साल के बाद ऐसा मौका आया है जब मुलायम सिंह यादव और मायावती ने एक साथ मंच साझा किया है।

2014 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट पर मुलायम सिंह यादव की जीत हुई थी, मुलायम सिंह यादव को 5.95 लाख से ज्यादा वोट मिले थे और उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भारतीय जनता पार्टी के शत्रुघन सिंह चौहान को 3.5 लाख से ज्यादा वोटों से हराया था।