A
Hindi News चुनाव 2024 लोकसभा चुनाव 2019 सुरजेवाला ने पुलवामा हमले पर की पीएम मोदी की आलोचना, कहा- प्रधानमंत्री श्रेय तो लेते हैं लेकिन जिम्मेदारी नहीं

सुरजेवाला ने पुलवामा हमले पर की पीएम मोदी की आलोचना, कहा- प्रधानमंत्री श्रेय तो लेते हैं लेकिन जिम्मेदारी नहीं

प्रधानमंत्री वोट बटोरने के लिये सेना के शौर्य का श्रेय तो लेते है लेकिन जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर हुए आतंकी हमले के तीन महीने बाद भी इसकी जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं हैं।

Randeep Singh Surjewala - India TV Hindi Randeep Singh Surjewala 

जयपुर: कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री वोट बटोरने के लिये सेना के शौर्य का श्रेय तो लेते है लेकिन जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर हुए आतंकी हमले के तीन महीने बाद भी इसकी जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं हैं। सुरजेवाला ने रविवार को कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सेना के शौर्य का श्रेय लेते हैं, वोट बटोरने के लिए सेना के बलिदान का इस्तेमाल करते हैं, तो फिर जिम्मेदारी से कन्नी क्यों काटते हैं?”

उन्होंने कहा, “मोदी जी यह नहीं बताएंगे कि इस घटना को तीन महीने बीत जाने के बाद भी प्रधानमंत्री, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) और गृहमंत्री, राष्ट्रीय सुरक्षा एवं खुफिया तंत्र की विफलता के लिए खुद की जिम्मेदारी स्वीकार क्यों नहीं करते?” सुरजेवाला ने सर्जिकल स्ट्राइक पर कहा, “राहुल गांधी ने ना केवल आगे बढ़ कर भारतीय सेना के पक्ष में संपूर्ण समर्थन जताया, बल्कि कांग्रेस पार्टी ने कहा कि हमें भारतीय वायुसेना द्वारा की गई बालाकोट एयर स्ट्राइक पर गर्व है।'

उन्होंने कहा कि जहां पुलवामा हमले के बाद देश शोक में डूबा था वहीं घटना के घंटों बाद तक नरेंद्र मोदी जिम कॉर्बेट पार्क में फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। उन्होंने सवाल किया, “मोदी जी यह नहीं बताएंगे कि पुलवामा हमले से 48 घंटे पहले जारी किए गए जैश-ए-मोहम्मद के धमकी भरे वीडियो को नजरंदाज क्यों कर दिया? सरकार ने आतंकियों द्वारा आईईडी के इस्तेमाल एवं काफिले पर हमले के बारे में 8 फरवरी, 2019 के जम्मू-कश्मीर पुलिस के लिखित इनपुट को नजरंदाज क्यों किया?” उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से जानना चाहा कि गृह मंत्रालय द्वारा हवाई मार्ग से सेना की आवाजाही करने के सीआरपीएफ एवं बीएसएफ के निवेदन को क्यों ठुकरा दिया गया, जिससे हमारे जवानों की जिंदगी बच सकती थी?